देश

क्या पंजाब का सीएम बनने के लिए Navjot Singh Sidhu ने दिया है इस्तीफा

नवजोत सिंह सिंद्धु (Navjot Singh Sidhu) ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। जिससे सवाल यह खड़ा होता है कि क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) को सीएम पद से हटाना ही सिंद्धु का एकमात्र मकसद था। क्योंकि चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम पद की शपथ लिए अभी पूरे 8 दिन भी नहीं हुए हैं।

नवजोत सिंह सिंद्धु (Navjot Singh Sidhu) ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। जिससे सवाल यह खड़ा होता है कि क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) को सीएम पद से हटाना ही सिंद्धु का एकमात्र मकसद था। क्योंकि चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम पद की शपथ लिए अभी पूरे 8 दिन भी नहीं हुए हैं। क्योंकि इस फैसले के बाद  एक बार फिर से अमरिंदर सिंह की भविष्यवाणी सिद्धु को लेकर सच हो गई है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह की Sidhu को लेकर भविष्यवाणी-

पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक नीजि चैनल को अपना इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में अमरिंदर सिंह ने साफ कर दिया था कि सिद्धु एक जगह टिकने वाले नही हैं। सिद्धु बात ज्यादा काम न बराबर करते हैं। जिसकी वजह से उनको पंजाब सरकार की कैबिनेट से भी निकाला गया था। एक जगह नहीं टिकने वाली बात आज फिर सही साबित हुई।

RR vs SRH के मैच में Dream11 और Playing11 में नजर आ सकते हैं ये चेहरे

Navjot Singh Sidhu का मिशन पंजाब-

Sidhu का पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से त्यागपत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसे देखकर सवाल यही उठ रहा है कि पंजाब को लेकर बड़ी-बड़ी बाते करने वाले सिद्धु पंजाब की भलाई के लिए ही इस्तीफा दे दिया है। जिससे यह लग रहा है कि सिद्धु खुद को ही पंजाब के लिए खतरा मानते हैं। यह खतरा किस तरह का है इस पर कुछ भी साफ नहीं है।

भारत रत्न Lata Mangeshkar “Playback Singer Since 1942” को पीएम मोदी ने ऐसे दी बधाई

क्या पंजाब के अगले सीएम होंगे Navjot Singh Sidhu-

अचानक से इस्तीफे की खबर ने एक बार फिर से पंजाब की राजनीति को गर्म कर दिया है। कांग्रेस पार्टी से पूर्व सीएम उत्तराखंड रहे हरीश रावत पहले ही कह चुके हैं कि पंजाब का चुवान नवजोत सिंह के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इससे अब यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब के अगले सीएम को रुप में तैयार होने के लिए सिद्धु ने यह इस्तीफा दिया है। ताकि वह पूरी तरह से कैप्टन को हटाने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को बैठाने का नाटक करने के बाद मिशन सीएम की कुर्सी को हासिल कर सकें।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2