CNG Price Hike: पेट्रोल और डीजल से भी मंहगी हुई सीएनजी
देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के आसार के बीच एक और बुरी खबर सामने आई है। नागपुर में सीएनजी (CNG Price Hike) के दाम आसमान छूने लगे हैं।
देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के आसार के बीच एक और बुरी खबर सामने आई है। नागपुर में सीएनजी (CNG Price Hike) के दाम आसमान छूने लगे हैं। महाराष्ट्र के नागपुर में आज सीएनजी का दाम 120 रुपये प्रति किलो पहुंच गया। यह दाम देश में मौजूदा पेट्रोल और डीजल के दामों से कहीं ज्यादा है। इस खबर के सामने आते ही मंहगाई की मार से जनता परेशान हो रही है।
पेट्रोल-डीजल से ज्यादा सीएनजी के दाम –
नागपुर में पेट्रोल 109.75 रुपये प्रति लीटर है। तो वहीं डीजल का दाम 92.51 रुपये प्रति लीटर है। ऐसे में सीएनजी का दाम 120 रुपये प्रति लीटर हो जाना किसी को हजम नहीं हो रहा है। याद दिला दें कि देश में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए सीएनजी को सस्ता विकल्प के रुप में इस्तेमाल किया जाता है। सीएनजी आमतौर पर पेट्रोल और डीजल जैसे इधनों से कम दामों पर मिल जाती है। इससे पर्यावरण में कम प्रदूषण के साथ ही सीएनजी पर चलने वाले वाहनों के मालिकों को भी बचत होती है। लेकिन इस तरह से अचानक सीएनजी के बढ़ते दामों से अब जनता परेशान हो रही है।
नागपुर से सांसद हैं नितिन गडकरी –
भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी खुद नागपुर से सांसद हैं। ऐसे में उन्ही के सांसदिय क्षेत्र से इतने बढ़े सीएनजी के दामों पर विपक्ष पर हमलावर हो चुका है। सवाल यह भी है कि क्या आने वाले दिनों में देश में सीएनजी के दामों में इतनी बढ़ोत्तरी होने वाली है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लगातार देश के लोगों को प्रदूषण रहित वाहन विकल्प चुनने की अपील करते रहते हैं। लेकिन जब लोगों को लाभ नजर नहीं आएगा तब वह क्या करेंगे।
आने वाली है भारत में मंहगाई –
भारत में जिस तरह से इधन के दामों में बढ़ोत्तरी की आशंका जताई जा रही है। उससे देखते हुए अफवाहों की वजह से भी अभी से ही मंहगाई बढ़ने लगी है। देश में तमाम दूध कंपनियों ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। इसी के साथ ब्रेड के दामों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में सरकार को महंगाई भत्ता के साथ ठोस कदम उठाने की जरुरत है।