Happy New Year 2025

लाइफस्टाइल

7 हजार वाले Philips Air Mask से क्या नहीं होगा COVID19? जाने इसका सटीक जवाब यहां

सात हजार रुपये वाला Philips Air Mask बाजार में मौजूद दूसरे मास्कों की कीमत से बहुत ज्यादा है। 10 रुपये में इस्तेमाल करो और फेको मास्क आसानी से लोगों को मिल जाता है।

सात हजार रुपये वाला Philips Air Mask बाजार में मौजूद दूसरे मास्कों की कीमत से बहुत ज्यादा है। 10 रुपये में इस्तेमाल करो और फेको मास्क आसानी से लोगों को मिल जाता है। ऐसे में कोई सात हजार एक मास्क के लिए क्यों खर्च करेगा। क्या इस मास्क को पहनने के बाद कोरोनावायरस का डर खत्म हो जाएगा। ऐसे कई सवाल हैं जोकि एक आम आदमी के दिमाग में इस मास्क की कीमत सुनते ही उठ चुके हैं।

क्या है 7 हजार वाले Philips Air Mask की विशेषता-

प्रदूषित शहरों में सांस लेने की दिक्कत और फिर कोरोना वायरस का जानलेवा वार। ऐसे में सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य सा हो गया है। मास्क लगाने से आप बेहतर सांस ले सकते हैं जिससे प्रदूषण की मात्रा कम और वायरस का खतरा भी कम हो जाता है। लेकिन जब आप घर से बाहर निकल दौड़ने या जॉगिंग के लिए जाते हैं। तब अक्सर आपको अपने मुंह से मास्क निकालना पड़ता है। वजह है दौड़ते वक्त सांस की कमी का होना। ऐसा करने की सलाह WHO भी देता है। लेकिन इस समय आपके आस पास दौड़ रहे, गुजर रहे लोगों से आपको खतरा बढ़ जाता है।

Philips Air Mask Images Costing Rupees 7 thousand
Photo Source: Philips India

कंपनी का दावा है कि Philips Air Mask दौड़ने या जॉगिंग पर जाने वाले लोगों के लिए लाभकारी है। इस मास्क का दाम 6,990 रुपये है। इस मास्क की मुख्य आकर्षण एक एकीकृत ताज़ी हवा के पंखे के साथ दो-तरफ़ा निस्पंदन हैं, जो सांस फूलने के खतर को कर देते हैं। विस्तार से जानने पर पता लगेगा कि इसमें एक बिल्ट-इन पंखा है।

Sakinaka के बाद Ulhasnagar में 14 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, एक थाने से दूसरे थाने भागते रहे परिजन!

इसके लिए आपको आंतरिक मुखौटा की प्रत्येक परत को 122 घंटे के बाद बदलना पड़ेगा। इसी के साथ इसमे लगे पंखे की भी बैटरी लाइफ है। जोकि आपको रफ्तार पर निर्भर करेगी। यदि आप तेजी से दौड़ते हैं तो पंखा भी तेजी से चलेगा इससे आपकी बैटरी भी जल्दी ही खत्म होगी। कंपनी की तरफ से धीमी पंखे की गति पर इसकी लाइफ लगभग 4 घंटे तक बताई गई है।

Philips Air Mask India Price Features Specification
Photo Source: Philips India

इस तरह से Philips Air Mask बाजार में मौजूद अन्य मास्कों से अलग है। इसी के चलते इसकी कीमत 7 हजार के लगभग रखी गई है। लेकिन इस मास्क को पहनने के बाद यह कहना कि आपको कोरोना वायरस को शून्य खतरा है यह सही नहीं है। लेकिन यह मास्क आपको ज्यादा सुरक्षा जरुर देगा।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2