दस दिन में इतने करोड़ लोगों तक सरकार ने पहुंचाया मुफ्त अनाज
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत पहले 10 दिनों में 80 करोड़ लाभार्थियों को 2.03 करोड़ अनाज दिया गया। सोमवार को खाद्यान्न सचिव सुधांशु पांडे ने अपने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गरीब कल्याण योजना के तहत दिए गए 40 टन अनाज में से एक लाख टन अनाज अब तक वितरित किया जा चुका है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत पहले 10 दिनों में 80 करोड़ लाभार्थियों को 2.03 करोड़ अनाज दिया गया। सोमवार को खाद्यान्न सचिव सुधांशु पांडे ने अपने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गरीब कल्याण योजना के तहत दिए गए 40 टन अनाज में से एक लाख टन अनाज अब तक वितरित किया जा चुका है। साथ ही 10 दिनों में 80 करोड़ लाभार्थियों को 2.23 करोड़ का अनाज दिया गया है। अनाज का 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में वितरण शुरू हो गया है। जिन राज्यों में 5 किलो मुफ्त अनाज और गेहूं वितरण शुरू क्या गया है। उनमे आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश ,झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, त्रिपुरा और उत्तराखंड शामिल हैं।
मुफ्त अनाज का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
प्रधानमंत्री मंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKAY) को लेकर इन दिनों कुछ याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की है। याचिका में मांग कि गई है कि प्रवासियों को मौजूदा तालाबंदी के दौरान जो परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उसके लिए उन्हे राहत राशि और मुक्त अनाज देने के लिए जो पिछले साल की योजना थी उसे सरकार फिर से शुरू करे। साथ ही बिना राशन कार्ड धारकों को भी इस योजना के तहत जोड़ा जाए।
हत्या कर फरार हुए पहलवान सुशील कुमार? लुक आउट नोटिस जारी
क्या है गरीब कल्याण योजना
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पिछले साल देश में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने के बाद जिस तरह से गरीब तबके को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने मई और जून 2021 के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKAY) के तहत मुफ्त अनाज प्रदान करने के लिए मंजूरी दी। इसके तहत मई और जून के महीने में गरीबों को 5 किलो मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध करावाया गया। माना जा रहा है कि इससे गरीबों को राहत मिली। सरकार के इस फैसले से लगभग 80 करोड़ लोगों को फायदा हुआ था।
चीन की आबादी में आए इस नए मोड़ की भारत को कितनी है जरुरत