मनोरंजन

कारण जिनकी वजह से Prabhas की Radhe Shyam हुई Flop

बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई राधेश्याम फिल्म ( Radhe Shyam Film ) फ्लॉप रही जिसके कई कारण हैं। लेकिन फिल्म का टॉपिक और व्यक्तित्व विक्रमादित्य (Palmist Vikramaditya) जिस पर यह फिल्म बनाई गई।

बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई राधेश्याम फिल्म ( Radhe Shyam Film ) फ्लॉप रही जिसके कई कारण हैं। लेकिन फिल्म का टॉपिक और व्यक्तित्व विक्रमादित्य (Palmist Vikramaditya) जिस पर यह फिल्म बनाई गई। उसने लोगों के दिलों-दिमाग पर अपनी ही एक छाप छोड़ दी है। राधेश्याम फिल्म हस्तरेखा के ज्ञानी के जीवन के प्रेम प्रसंगों पर आधारित है। इस लेख में हम उन प्रमुख कारणों के बारे में आपको बताएंगे जिसकी वजह से यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई।

राधेश्याम फिल्म में फेमस डायलॉग नहीं –

इस फिल्म का शायद ही ऐसा कोई डायलॉग होगा जो लोगों के दिल और दिमाग पर चढ़ा होगा। क्योंकि पूरी फिल्म देखने के बाद कुछ जलचित्र ही थे जो कि दिमाग में घूम रहे थे लेकिन शब्दों के नाम पर कोई भी डायलॉग मुंह से नहीं निकल रहा था। यह एक रोमांटिक फिल्म लेकिन फिल्म का ऐसा कोई भी डायलॉग नहीं सुनने को मिला जो पहले कभी सुना न गया हो। हां! इतना जरूर था कि जब अभिनेता हस्तरेखा देखने के बाद जो बातें कहते हैं वह जरूर ही सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचती है।

राधेश्याम का ग्राफिक्स जिनका वास्तविक से लेना देना नहीं –

इस फिल्म में ग्राफिक्स के नाम पर कई ऐसे सीन दिखाए गए हैं जिनको हजम कर पाना थोड़ा सा मुश्किल है। शायद इसलिए क्योंकि ग्राफिक्स का काम, जो अब ऑडियंस को हॉलीवुड फिल्मों को देखने के बाद उनके दिमाग में है, वह राधेश्याम मूवी में देखने को नहीं मिला। वास्तविकता से दूर जाती ग्राफिक्स की वजह से भी यह फिल्म फ्लॉप के रास्ते पर निकल पड़ी।

फिल्म राधे श्याम की स्टोरी बिल्डिंग में नहीं है दम –

हस्त रेखा का ज्ञान आपको भारतीय वेद पुराणों में ज्यादातर सीखने और जानने को मिलेगा। इस फिल्म में बमुश्किल एक या दो ही दृश्य ऐसे आते हैं जहां पर भारतीय हस्तरेखा की परंपरा को दिखाने की कोशिश की जाती है। लेकिन फिल्म में मुख्य किरदार कैसे हस्त रेखा में आइंस्टाइन बन गया। इस पहलू को तनिक सा भी नहीं दिखाया जाता है। ऐसे में कह सकते हैं की स्टोरी बिल्डिंग इस फिल्म की बहुत ही खराब रही है।

जानिए Bell Bottom की Real Story, जब विमान में सवार विदेश मंत्री S Jaishankar के पिता K. Subrahmanyam ने पाकिस्तान के साथ खेला ऐसा खतरनाक खेल!

रोमांटिक सीन में रोमांस नहीं आया नजर –

फिल्म राधेश्याम एक प्रेम कहानी के ऊपर बनी है लेकिन इस प्रेम कहानी में बहुत से ऐसे रोमांटिक सीन बनाए गए हैं। जिसमें हीरो का एक्सप्रेशन रोमांस के नाम पर फीका सा पड़ गया है। ऐसे समय पर बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की याद थिएटर में सभी को सताने लगी थी। यानी की प्रेम कहानी में प्रेम ही गायब था।

किरदारों पर नहीं किया गया विशेष काम –

अगर आप इस फिल्म के एक-एक किरदार को ध्यान से उनके रोल में उतारेंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि यह सभी किरदार अपने ही रोल में 100 फ़ीसदी उतरे हुए नहीं नजर आ रहे हैं। तो ऐसे में इस फिल्म को देखने आई ऑडियंस किस तरह से इस फिल्म को हिट कर सकती है।

फिल्म राधेश्याम के फ्लॉप होने के यह कुछ कारण थे। जिनकी वजह से फिल्म बड़े पर्दे पर मुंह के बल धड़ाम से गिर गई।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button