Tanzanian भाई-बहन ने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर किया डांस
तंजानिया (Tanzanian) भाई-बहन किली पॉल (Kili Paul) और नीमा पॉल (Neema Paul) ने एक और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उनकी पुरानी वीडियो की तरह यह वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
तंजानिया (Tanzania) वाले भाई-बहन किली पॉल (Kili Paul) और नीमा पॉल (Neema Paul) ने एक और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उनकी पुरानी वीडियो की तरह यह वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उनकी पहली वीडियो राता लाम्बियान इंस्टाग्राम पर लिप-सिंक करते हुए खूब वायरल हुई थी। वायरल होने के साथ ही उनकी वीडियो को अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने भी लाइक किया था। अब उनकी नई वीडियो कैटरीना कैफ के गाने टिप-टिप बरसा पानी है।
टिप-टिप बरसा पानी पर नाचे Tanzanian भाई-बहन
किली पॉल ने कैटरीना कैफ के टिप टिप बरसा पानी वाले गाने पर डांस किया और उनकी बहन नीमा भी इस वीडियो में मौजूद हैं। वीडियो शेयर कर लिखा, “जब से यह सामने आया है तब से यह हिट है।” Tanzanian भाई-बहन की इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर खूब लाइक मिल रहा है।
25 साल बाद फिर से आया नया वर्जन-
बता दें कि टिप-टिप बरसा पानी अक्षय कुमार और रवीना टंडन ने 1994 की फिल्म मोहरा में पहली बार फिल्माया था। यह गाना उस समय का सुपरहिट गानों में से एक है। 25 साल बाद, इस गाने को थोड़ा-बहुत संशोधित कर सूर्यवंशी फिल्म में इसका इस्तेमाल किया गया। अब इस गाने में रवीना टंडन की जगह पर कैटरीना कैफ हैं और अक्षय कुमार पहले की तरह बरकरार हैं।
View this post on Instagram
इस कंपनी ने ऐसी वजह से एक ही झटके में भारत और अमेरिका से निकाले 900 कर्मचारी
इस्टाग्राम पर किली पॉल का वीडियो वायरल-
सोशल मीडिया पर लोग किली पॉल के इस नए वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। लोगों ने कमेंट बॉक्स में कई कमेंट किए हैं। पहली बार जब Tanzanian भाई-बहन का वीडियो लोगों ने देखा तब से ही सब उनके दिवाने हो गए हैं। साथ ही Tanzanian भाई-बहन भी लिप्स लिंक के बाद भारतीय डांस को भी फॉलो करते नजर आ रहे हैं।