मनोरंजन

Shershaah Movie Review: देशभक्ति से भरे दिल में आंखों से आंसू निकल देगी यह फिल्म

Shershaah की बहादुरी को हर एक देशभक्त जानता है। देशभक्त को पता है कि उसके देश के लिए कौन एक इशारे पर दुश्मनों का सीना चीर देगा। ऐसा ही एक वीर जिसने कारगिल में दुश्मनों को माधुरी दीक्षित का गिफ्ट उनके सीने में गोली उतार कर दिया।

Shershaah की बहादुरी को हर एक देशभक्त जानता है। देशभक्त को पता है कि उसके देश के लिए कौन एक इशारे पर दुश्मनों का सीना चीर देगा। ऐसा ही एक वीर जिसने कारगिल में दुश्मनों को माधुरी दीक्षित का गिफ्ट उनके सीने में गोली उतार कर दिया। Shershaah फिल्म परम वीर चक्र से सम्मानित, दिवंगत कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra) के जीवन पर बनी है। अगर सच में आपके दिल में इंडियन आर्मी और इस देश के लिए प्रेम बहता है तो यह फिल्म अंतिम समय में आपकी आंखों से आंसू निकाल देगी।

Siddharth Malhotra की ऐसी धांसू एक्टिंग पहले नहीं देखी होगी-

परम वीर चक्र से सम्मानित, दिवंगत कैप्टन विक्रम बत्रा (Param Vir Chakra awardee, late Captain Vikram Batra) का किरदार इस फिल्म में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा निभा रहे हैं। कैप्टन विक्रम ने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान पर्वतीय युद्ध में सबसे कठिन अभियानों में से एक का नेतृत्व करते हुए देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। उनका कोड नाम शेर शाह था जिसे अंग्रेजी में लायन किंग कहते हैं। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा की भूमिका निभाते हुए काफी हद तक सही एक्टिंग की है। यह भी कह सकते हैं कि यह उनके कैरियर की बेस्ट एक्टिंग में से एक है।

इस जन्माष्टमी इन पांच तरीकों से भगवान श्री कृष्ण को करें प्रसन्न

Shershaah की मंगेतर Dimple Chima की भूमिका में Kiara Advani-

शहीद विक्रम बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा के रूप में अभिनेत्री कियारा आडवाणी Shershaah में नजर आ रही हैं। अभिनेता और अभिनेत्री दोनों की ऑनस्क्रीन अच्छी केमिस्ट्री है। डिंपल चीमा के रुप में लोगों ने उन्हे काफी पंसद किया है। अंतिम में जब विक्रम बत्रा शहीद होकर तिरंगे में लिपटे वापस अपने गांव लौटते हैं और उनके अंतिम संस्कार के लिए पूरा फैजी दल इकट्ठा होता है उस समय जिस तरह से रोती हुई भागती हुई डिंपल चीमा के रुप में कियारा अडवाणी आती हैं वह दृश्य देख सच्चा प्यार क्या होता है उसकी एक झलक सभी को दिख जाती है।

कैसा है Shershaah movie का निर्देशन-

इस फिल्म को विष्णुवर्धन ने निर्देशित किया है। शेरशाह फिल्म (Shershaah Movie) वांछित भावनाओं को उद्घाटित करता है जो युद्ध के दृश्यों के दौरान आपके रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं। यह फिल्म अंत तक आपको रुला देगी। क्योंकि 25 साल की उम्र में आप एक बहादुर फैजी को 50 साल के दुश्मन से लड़ते हुए देखोगे। जहां एक शेर शाह जब कईओं पर भारी पड़ेगा। आपके मुंह से भी जय दुर्गे मां का वार क्राई निकलेगा।

स्वतंत्रता दिवस सप्ताह में डिजिटल प्लेटफार्म पर धमाका करने को तैयार हैं ये चार फिल्में

इस फिल्म में आपको और कौन-कौन नजर आएगा-

साहिल वैद, शिव पंडित, निकितेन धीर, हिमांशु ए मल्होत्रा सहित अन्य सहायक अभिनेताओं ने फिल्म में जो भी छोटे-छोटे हिस्से निभाए हैं, उन्होंने अपना बेस्ट जोड़ा है (Shershaah Movie)। स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के लिए यह एक बड़ी शहीद बिक्रम बत्रा को श्रद्धांजलि है। शेरशाह फिल्म को अब आप भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2