मनोरंजन

Parineeti Chopra ने Maldives Beach Vacation से शेयर की लाल बिकिनी में फोटो

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों मालदीव में बीच वेकेशन एन्जॉय (Maldives Beach Vacation) कर रही हैं। इसी बीच उन्होने अपनी एक लाल बिकनी में फोटो को इंस्टाग्राम पर लोगों के साथ शेयर किया।

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों मालदीव में बीच वेकेशन एन्जॉय (Maldives Beach Vacation) कर रही हैं। इसी बीच उन्होने अपनी एक लाल बिकनी में फोटो को इंस्टाग्राम पर लोगों के साथ शेयर किया। फोटो में देखा जा सकता है कि परिणीति बीच के सामने लेटी हुई हैं। उन्होने लाल रंग की बिकनी पहनी हुई है। फोटो को उनके सिर से पांव की तरफ एंगल में लिया गया है। इस फोटो में परिणीति काफी खूबसूरत लग रही हैं।

मालदीव में एन्जॉय करती Parineeti Chopra-

मालदीव के खूबसूरत दृश्यों को अभिनेत्री परिणीति ने अपने अन्य पोस्ट में भी साझा किया। इससे पहले उन्होने कुछ तस्वीरों को साझा किया जिसमें वह सफेद ड्रेस में बीच पर बैठी हुई नजर आईं। इस तस्वीर के लिए परिणीति ने लिखा कि ब्लू, व्हाइट, हैप्पी।

Parineeti Chopra in Maldives Hot Sexy Images
Photo Source: Social Media

इस साल की Parineeti Chopra की तीन फिल्मे-

इस साल परिणीति चोपड़ा की तीन फिल्में हैं। जिसमें ‘संदीप और पिंकी फरार,’ ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ और ‘साइना’ है। वह बॉलीवुड की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। अभिनेत्री ने सिनेमा जगत में प्रभावी ढंग से अपने लिए जगह बनाई है और सामग्री-संचालित और व्यावसायिक फिल्मों के माध्यम से अपना व्यक्तित्व स्थापित किया है। वह हाल ही में ‘साइना’, ‘संदीप और पिंकी फरार’ और ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

मां फ्लाईओवर पर यूपी वाले इस गाने पर डांस करना Sandy Saha को पड़ा भारी, दर्ज हुई FIR

ऐसे हुई थी परिणीति की फिल्मों में शुरुआत-

परिणीति ने 2011 की रोमांटिक कॉमेडी ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ से अपने अभिनय की शुरुआत की, और बॉक्स ऑफिस स्मैश ‘इश्कजादे’ (2012), ‘शुद्ध देसी रोमांस’ (2013), और ‘हंसी तो फंसी’ (2014) में अभिनय किया। जिसके बाद वो (Parineeti Chopra) तीन साल के लिए कहीं नजर नहीं आई। फिर ‘गोलमाल अगेन’ (2017) और युद्ध महाकाव्य ‘केसरी’ (2019) जैसी फिल्मों में नजर आईं। ब्लैक कॉमेडी ‘संदीप और पिंकी फरार’ में चोपड़ा के मुख्य भाग और जीवनी पर बनी स्पोर्ट्स फिल्म साइना ने 2021 में उनकी नई आलोचनात्मक प्रशंसा हासिल की।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button