मनोरंजन

जाने कौन हैं Bigg Boss OTT की विजेता Divya Agarwal, इतना लाख रुपये मिला Prize Money

'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT Winner) रियलिटी टीवी शो को स्टार दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने जीत लिया है। शो के अंतिम दिन इसकी घोषणा शनिवार, 18 सितंबर को शो के होस्ट करण जौहर (Karan Johar) ने की।

‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT Winner) रियलिटी टीवी शो को स्टार दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने जीत लिया है। शो के अंतिम दिन इसकी घोषणा शनिवार, 18 सितंबर को शो के होस्ट करण जौहर (Karan Johar) ने की। इस मौके पर अभिनेत्री और ‘बिग बॉस 7’ की विजेता गौहर खान (Gauahar Khan) भी मौजूद रहीं। जिन्होने शो के वीजेते के नाम का एलान किया।

कौन हैं Bigg Boss OTT की Winner Divya Agarwal-

Bigg Boss OTT के होस्ट करण जौहर ने दिव्या अग्रवाल की जीत पर “वुमन पावर जिंदाबाद” का नारा दिया। दिव्या अग्रवाल एक पत्रकारिता की छात्रा थीं। उन्होने कोरियोग्राफर में भी अपना करियर बनाया जिसके बाद वो अभिनेत्री बनी। दिव्या ने ‘रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स 2’ में काम करने के साथ ही वो ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 10’ में उपविजेता होने के बाद रियलिटी शो ‘ऐस ऑफ स्पेस 1’ की वीजेता भी रह चुकी हैं।

लॉकडाउन में हुआ Nusrat को Yash से प्यार, विवादों के बीच हुआ बच्चा तो खुल गया यह राज!

Divya Agarwal को Bigg Boss से मिला यह इनाम-

दिव्या अग्रवाल को ‘बिग बॉस’ की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का चेक जीत की राशि की रुप में मिला। इसके बाद दिव्या अब जल्द ही अक्टूबर में टेलीविजन चैनल कलर्स पर होने वाले शो बिग बॉस में नजर आएगी। जिसके होस्ट करण जोहर नहीं बल्की अभिनेता सलमान खान होंगे। Bigg Boss OTT Winner होने के नाते दिव्या ने अपना टिकट टू बिग बॉस टीवी रियालटी शो अपने नाम कर लिया है।

Bigg Boss OTT Winner Divya Agarwal Hot Sexy Images
Photo Source: Social Media

तीन दिन से चल रहे IT सर्वे के बीच जाने Sonu Sood के लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में

शुरु से ही था Divya Agrawal का दबदबा-

छह सप्ताह तक चले ‘बिग बॉस ओटीटी’ की शुरुआत से ही, दिव्या अग्रवाल सुर्खियां बटोरती रहीं, चाहे वह शमिता शेट्टी के साथ उनके कैटफाइट्स की वजह से हो। हालांकि शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) सेकेंड रनर-अप रहीं, पहले निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) हैं, जोकि एक कोरियोग्राफर हैं। निशांत अब तक ‘सुपर डांसर 3’, ‘झलक दिखलाजा’ और ‘नच बलिए’ जैसे डांस रियलिटी शो से जुड़े रहे हैं। दिव्या अग्रवाल की जीत के बाद अब सब की निगाह बिग बॉस टीवी पर है।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2