मनोरंजन

कैसे Actor Sai Dharam Tej हुए दुर्घटना के शिकार, पुलिस अधिकारी ने खोला यह राज

अभिनेता साई धर्म (Actor Sai Dharam Tej) तेज शुक्रवार शाम हैदराबाद के माधापुर में एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। साई धर्म मेगा स्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) के भतीजे हैं। उन्हे तत्काल इलाज के लिए मेडिकवर अस्पताल ले जाया गया।

अभिनेता साई धर्म (Actor Sai Dharam Tej) तेज शुक्रवार शाम हैदराबाद के माधापुर में एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। साई धर्म मेगा स्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) के भतीजे हैं। उन्हे तत्काल इलाज के लिए मेडिकवर अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि सड़क पर किचड़ में बाइक फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ। अभिनेता ने हेलमेट पहना हुआ था। पुलिस ने साफ किया कि उन्होने किसी भी प्रकार का नशा नहीं किया हुआ था।

इस वजह से Sai Dharam हुए दुर्घटना का शिकार-

साई धर्म को बेहतर ईलाज मिल सके इसके लिए उन्हे जुबली हिल्स के अपोलो अस्पताल में स्थानांतरित किए जाने की भी संभावना है। माधापुर के प्रभारी डीसीपी एम वेंकटेश्वरलु ने कहा कि आईटी कॉरिडोर में नॉलेज सिटी के पास दुर्घटना रात करीब 8.30 बजे हुई। अभिनेता अपनी ट्रायम्फ बाइक पर जुबली हिल्स से गाचीबोवली की ओर जा रहे थे, तभी उनका नियंत्रण खो गया और बाइक सड़क पर फिसल गई।

करनाल में किसान आंदोलन हुआ खत्म, इन शर्तों पर बनी सहमति

 Sai Dharam के शरीर के इन भागों में आई हैं चोटें-

साई धर्म अभी सिर्फ 34 साल के ही हैं। दुर्घटना में उनके सिर, छाती, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। डीसीपी वेंकटेश्वरलू ने कहा कि वे क्षेत्र में निगरानी कैमरों के वीडियो फुटेज की पुष्टि कर रहे हैं ताकि यह देखा जा सके कि अभिनेता अकेले सवारी कर रहे थे या बाइकर्स के समूह के साथ थे।

9/11 हमले की तर्ज पर लंदन जाने वाली एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की मिली धमकी!

हेल्थ को लेकर अस्पताल ने कही यह बात-

आधिकारियों के अनुसार अभिनेता को अस्पताल में एहतियात के तौर पर रखा गया है। उनके हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि वह बिल्कुल ठीक हैं और हालात में सुधार हो रहा है। चिंता करने की कोई बात नहीं है। वह अस्पताल में एहतियाती देखभाल में हैं। इसी के साथ अब मेगा स्टार चिरंजीवी भी अपनी पत्नी के साथ अस्पताल पहुंच गए हैं।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button