देश

दूध बेचने के लिए किसान ने खरीदा 30 करोड़ का हेलीकॉप्टर, जानें पूरा माजरा

नए व्यवसाय के कामकाज के लिए उन्हें देश के विभिन्न राज्यों की यात्रा करने की पड़ती है। ऐसे में उन्होंने अपनी व्यापारिक यात्राओं को सुविधाजनक बनाने के लिए 30 करोड़ रुपए का हेलीकॉप्टर ही खरीद लिया।

महाराष्ट्र के भिवंडी में रहने वाले एक किसान और उद्यमी जनार्दन भोईर इन दिनों काफी सुर्खियों में है। दरअसल खेतीबाड़ी और डेयरी व्यवसाय करने वाले जनार्दन ने एक हेलीकॉप्टर खरीदा है। जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है। उनका हेलीकॉप्टर लेने का कारण उनका डेयरी व्यवसाय है, जिसकी वजह से उन्हें देशभर में यात्रा करनी पड़ती है। बता दें जनार्दन भोईर एक बिल्डर भी है, जिन्होंने हाल ही में डेयरी व्यवसाय में कदम रखा है।

30 करोड़ का खरीदा हेलीकॉप्टर-
नए व्यवसाय के कामकाज के लिए उन्हें देश के विभिन्न राज्यों की यात्रा करने की पड़ती है। ऐसे में उन्होंने अपनी व्यापारिक यात्राओं को सुविधाजनक बनाने के लिए 30 करोड़ रुपए का हेलीकॉप्टर ही खरीद लिया। ख़बरों के मुताबिक जनार्दन का कहना है कि उन्हें अपने डेयरी व्यवसाय के लिए अक्सर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात की यात्रा करनी पड़ती है। चूंकि कई स्थानों पर हवाई अड्डों की सुविधा नहीं है, इसलिए वे लंबे समय तक यात्रा करनी पड़ती थी। ऐसे में उन्होंने एक दोस्त के सुझाव पर हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला किया। जिसके बाद उन्होंने सबको चौकां दिया है।

बिज़नेस के लिए कई बार जाना पड़ता है बाहर-
जनार्दन ने स्थानीय संवाददाताओं से कहा, “मुझे अक्सर अपने व्यवसाय के लिए यात्रा करनी पड़ती है, यही कारण है कि मैंने एक हेलीकॉप्टर खरीदा है। मुझे अपने डेयरी व्यवसाय और खेती की देखभाल के लिए अक्सर इसकी आवश्यकता होती है।” बता दें, रविवार को जनार्दन के गांव हेलीकॉप्टर को टेस्ट ड्राइव और परीक्षण के लिए भेजा गया था। जिसके बाद उन्होंने इसकी राइड भी ली। वहीं, जनार्दन ने ग्राम पंचायत के सदस्यों को अपने हेलीकॉप्टर में सवारी करने का ऑफर भी दिया।

जनार्दन कराया हेलीपैड का निमार्ण-
जनार्दन ने अपने घर के पास ही हेलीपैड का निमार्ण करवाया है जहां वे हेलीकॉप्टर को लैंड और टेक ऑफ कराएंगे। साथ ही उन्होंने 2.5 एकड़ भूमि पर एक सुरक्षात्मक दीवार बनाने की व्यवस्था भी की है। वहीं, उन्होंने हेलीकॉप्टर के लिए एक गैरेज, एक पायलट रूम और एक तकनीशियन रूम भी बनाने की व्यवस्था की है।

15 मार्च को होगी हेलीकॉप्टर की डिलीवरी-
जनार्दन ने कहा कि हेलीकॉप्टर की डिलीवरी 15 मार्च को होनी है। वहीं, उनके पास कथित तौर पर 100 करोड़ रुपए की संपत्ति है। खेती और डेयरी के व्यवसाय के साथ-साथ जनार्दन का रियल एस्टेट का व्यवसाय भी है।

UP Board Exam 2021: 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी, इस दिन से शुरू होंगी परीक्षा

भिवंडी में रहते हैं काफी आमिर व्यापारी-
दरअसल, भिवंडी में कई बड़ी कंपनियों के गोदाम हैं और गोदाम मालिकों को उनसे अच्छा किराया मिलता है। स्थानीय क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि के कारण ग्रामीण क्षेत्र में आपको देश कि सारी महंगी गाडियां जैसे कि मर्सिडीज, फॉर्च्यूनर, बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर और अन्य कारें बड़ी संख्या में देखने को मिलेंगी। जनार्दन कई गोदामों के मालिक भी हैं और उन किराए से अच्छा पैसा कमाते हैं।

पीएम मोदी को अखिलेश यादव ने आंदोलन पर ऐसे पढ़ाया पाठ!

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button