मनोरंजन

Blue Shorts में फोटो पोस्ट कर फैंस से अभिनेत्री Neena Gupta ने ये क्या पूछ लिया

वैसे तो बॉलीवुड की सारी अभिनेत्रियां सुर्खियां बटोरने में लगी रहती हैं लेकिन इन्हीं अभिनेत्रियों में से एक नीना गुप्ता (Neena Gupta) जिन्होंने बधाई हो से अपने कैरियर को बूस्ट किया, उनके चर्चे आज कल सोशल मीडिया (Instagram Post) पर कुछ ज्यादा ही हो रहे हैं।

वैसे तो बॉलीवुड की सारी अभिनेत्रियां सुर्खियां बटोरने में लगी रहती हैं लेकिन इन्हीं अभिनेत्रियों में से एक नीना गुप्ता (Neena Gupta) जिन्होंने बधाई हो से अपने कैरियर को बूस्ट किया, उनके चर्चे आज कल सोशल मीडिया (Instagram Post) पर कुछ ज्यादा ही हो रहे हैं।

Neena Gupta का ये वीडियो बटोर रहा है सुर्खियां-

अभिनेत्री नीना गुप्ता इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और फ़ोटो की वजह से खूब चर्चाओं में हैं। अभिनेत्री अपने इंस्टाग्राम से फोटो और वीडियो के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। फैन्स को उनका ये अनोखा अंदाज और स्टाइल काफी पसंद आता है। इस बार फिर से नीना सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हुई नजर आ रही हैं। नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नीना गुप्ता के स्टाइल की जमकर तारीफें की जा रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

Indian Idol Season 12 जीतने के बाद ऐसे जश्न मना रहे हैं, Pawandeep Rajan

Blue Shorts में नजर आईं Neena Gupta

बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में ये देखा जा सकता है कि, अभिनेत्री नीना गुप्ता ब्लैक टॉप और ब्लू कलर की शॉर्ट्स पहनी हुई नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने साइड बैग भी कैरी किया हुआ है। वीडियो में अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा है ‘अब खुश हो’। नीना गुप्ता का ये वीडियो उनके समर्थकों को खूब पसंद आ रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

कुछ इस अंदाज में करीना कपूर खान ने मनाया पति सैफ अली खान का जन्मदिन

हाल ही में नीना गुप्ता ने अपनी बायोग्राफी (Neena Gupta Biography) लिखी है और उन्होंने अपने जीवन के कई पहलुओं को उस बायोग्राफी में समेटा है। बायोग्राफी लिखने के बाद अभिनेत्री नीना गुप्ता काफी चर्चा में रहीं ,और नीना गुप्ता के बहुत सारे अनसुलझे और अनजाने राज उस बायोग्राफी के साथ में खुलकर लोगों के सामने आए। अभिनेत्री नीना गुप्ता का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आया और अब नीना गुप्ता के प्रशंसकों का ग्राफ ऊंचाई पर बढ़ता ही चला जा रहा है।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2