Realme C31 कम कीमत में 5000mAh बैटरी और 13MP ट्रिपल कैमरा के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
Realme C31 के स्पेक्स में UniSoC T612 चिपसेट, 5000mAh की बैटरी और 13MP का प्राइमरी कैमरा भी शामिल है। कंपनी ने Realme C31 स्मार्टफोन को भारत में ब्रांड की ओर से लेटेस्ट बजट पेशकश के रूप में लॉन्च किया है। आइए Realme C31 स्मार्टफोन की भारत कीमत, बिक्री की तारीख और सरे स्पेक्स के बारे में...
कंपनी ने Realme C31 स्मार्टफोन को भारत में ब्रांड की ओर से लेटेस्ट बजट पेशकश के रूप में लॉन्च किया गया है। इससे पहले रियलमी भारत में Realme C35 को लॉन्च किया था। जिसके कुछ ही हफ्ते बाद रियलमी C31 को पेश किया गया है। कंपनी इस फोन को एंट्री लेवल स्मार्टफोन बता रही है जिसकी कीमत करीब 10,000 रुपए से कम रखी गई है।
ऐसे में इस हैंडसेट के फीचर्स की बात करें तो इसमें सेल्फी स्नैपर के लिए वाटरड्रॉप नॉच, बैक पर ट्रिपल कैमरा और सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। Realme C31 के स्पेक्स में UniSoC T612 चिपसेट, 5000mAh की बैटरी और 13MP का प्राइमरी कैमरा भी शामिल है। आइए Realme C31 स्मार्टफोन की भारत कीमत, बिक्री की तारीख और सारे स्पेक्स के बारे में जानते हैं…
Realme C31 की भारत में कीमत और पहली सेल
कीमत की बात करें तो भारत में Realme C31 की कीमत 8,999 रुपए से शुरू होती है, जो की इसके बेस वैरियंट 3GB RAM + 32GB स्टोरेज मॉडल के लिए है। जबकि इसके 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 9,999 रुपए है। यह ग्रीन और सिल्वर दो कलर ऑप्शन में आता है। इस हैंडसेट की पहली बिक्री 6 अप्रैल से दोपहर 12 बजे से रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर पर शुरू होगी। वहीं, हाल ही में लॉन्च किए गए Realme C35 की कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 11,999 रुपए और 4GB + 128GB वैरिएंट के लिए 12,999 रुपए है।
Welcoming the #realmeC31, powered with a Massive Battery in an Ultra-Slim Design.#NayeZamaneKaEntertainment making its way into your hearts soon!
Starting at ₹8,999/-First Sale at 12 PM, 6th April, on https://t.co/HrgDJTI9vv & @Flipkart.
Know more: https://t.co/qIeQYtjRVL pic.twitter.com/4FBiV6llF7
— realme (@realmeIndia) March 31, 2022
Realme C31 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेक्स की बात करें तो Realme C31 में 6.5-इंच HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसमें मानक 60Hz रिफ्रेश रेट और 88.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ 120Hz टच सैंपलिंग रेट है। यह UniSoC T612 चिपसेट द्वारा संचालित है जो ARM Mali-G57 के साथ जुड़ा हुआ है। यह दो मॉडल में आता है जिसमें 3GB + 32GB और 4GB + 64GB स्टोरेज शामिल हैं। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन Android 11 आधारित Realme UI R कस्टम स्किन पर चलता है।
कैमरा फीचर्स
ऑप्टिक्स की बात करें तो, Realme C31 में पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता हैं, जिसमें f/2.2 अपर्चर वाला 13MP का प्राइमरी कैमरा और 5P लेंस के साथ, f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का मैक्रो लेंस और f/2.8 अपर्चर वाला 2MP का B&W पोर्ट्रेट सेंसर शामिल हैं। कैमरा फीचर्स में बर्स्ट, फिल्टर, टाइमलैप्स, प्रो, पैनोरमा, मैक्रो, नाइट प्रो, पोर्ट्रेट और एचडीआर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 5MP का स्नैपर है।
Realme 9 Pro 5G: पॉकेट फ्रेंडली फोन हुआ लॉन्च, जाने कैसे खरीदे?
कनेक्टिविटी फीचर्स
ऑनबोर्ड कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ग्लोनास, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। इसमें आपको 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एआई फेस अनलॉक है। इसका डाइमेंशन 164.7×76.1×8.4mm और वज़न 197 ग्राम है।
Realme 9i स्मार्टफोन में मिलेगा 5GB Extra RAM, होगी इतनी कीमत