IT सेक्टर में फ्रेशर्स के लिए सुनहरा मौका: 2025 में बढ़ेगी नौकरियां
आईटी उद्योग में 2024 की दूसरी छमाही में फ्रेशर्स की भर्ती बढ़ेगी। एनएलबी सर्विसेज कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक आईटी क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों में नौकरी के अवसरों में 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है।
भारतीय आईटी उद्योग के लिए अच्छी खबर आई है। 2024 की दूसरी छमाही में देश के आईटी सेक्टर में तेजी देखी जा रही है। मानव संसाधन कंपनी एनएलबी सर्विसेज की रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल इस यानी 2025 में क्षेत्र में फ्रेशर्स की भर्ती में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि आईटी क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों में नौकरी के अवसरों में 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML), डेटा एनालिटिक्स, क्लाउड और साइबर सिक्योरिटी जैसी विशिष्ट तकनीकी भूमिकाओं की मांग में 30-35 प्रतिशत का इजाफा होने की संभावना है।
कंपनी का कहना है कि 2025 तक आईटी फ्रेशर्स की भर्ती में भारी बढ़ोतरी देखी जाएगी। यह वृद्धि विशेषकर ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC), मैन्युफैक्चरिंग, BFSI, हेल्थकेयर और रिटेल सेक्टर्स में होगी। इन क्षेत्रों में भी फ्रेशर्स की भर्ती में 30-35 प्रतिशत तक वृद्धि हो सकती है।
एनएलबी सर्विसेज का यह विश्लेषण उद्योग के मौजूदा रुझानों और मांग के आधार पर तैयार किया गया है। कंपनी का कहना है कि 2024-25 की दूसरी छमाही में कैंपस हायरिंग भी प्रमुख रूप से बढ़ेगी।