फटा-फटवीडियो

Shabaash Mithu trailer out: भावुक कर देगी इस महिला क्रिकेट की कहानी, सामने आया ट्रेलर

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अभिनीत और महान क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) के जीवन पर आधारित फिल्म शाबाश मिठू का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है।

Shabaash Mithu trailer out: तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अभिनीत और महान क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) के जीवन पर आधारित फिल्म शाबाश मिठू का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर देखकर महसूस किया जा सकता है। मिताली राज ने एक महिला के तौर पर किस तरह से अपने देश का और अपना नाम कमाया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने रिकॉर्ड तोड़ 23 साल लंबे करियर के लिए जानी जाने वाली मिताली राज ने वनडे में 10000 से ज्यादा रन बनाए। यह फिल्म एक महान क्रिकेटर बनने की उनकी यात्रा और दुनिया भर में अरबों लड़कियों और महिलाओं के लिए प्रेरणा का अनुसरण करती है। फिल्म हाल ही में सेवानिवृत्त हुए आइकन मिताली राज को ट्रिब्यूट है।

यहां देखें Shabaash Mithu का ट्रेलर

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button