फटा-फट
बिग बॉस विजेता Siddharth Shukla नहीं रहे
बॉलीबुड अभिनेता और बिग बॉस सीजन 13 के विजेता Siddharth Shukla का आज निधन (Died) हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है।
बॉलीबुड अभिनेता और बिग बॉस सीजन 13 के विजेता Siddharth Shukla का आज निधन (Died) हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। लेकिन अभी तक मौत का सही कारण औपचारिक रुप से सामने नहीं आ सका है। Siddharth Shukla की उम्र अभी महज 40 साल ही थी। वो अपने करियर की ऊंचाईयों पर थे। ऐसे में अचानक से ऐसी खबर सामने आने से हर कोई खासकर की उनके चाहने वाले और फैन्स परेशान हो गए हैं।