पत्रकार मुकेश चंद्रकार के हत्या मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, SIT गठित

बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के मामले पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में रितेश चंद्रकार, दिनेश चंद्रकार और महेन्द्र रामटेके शामिल हैं। इस मामले में सुरेश चंद्रकार को मुख्य आरोपी बनाया गया है। उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने आज रायपुर में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में बताया कि इस घटना की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर के नेतृत्व में ग्यारह सदस्यीय एसआईटी की टीम गठित की गई है, जो वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर विवेचना कर न्यायालय में जल्द से जल्द चालान पेश करेगी उधर, बीजापुर में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए बस्तर आई.जी. सुंदरराज पी. ने बताया कि इस हत्याकांड में ठेकेदार सुरेश चंद्रकार को मुख्य आरोपी बनाया गया है। सुरेश चंद्रकार के बाड़े में ही हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना में रितेश चंद्रकार और सुपर वाईजर महेन्द्र रामटेके सीधे शामिल थे। दोनों ने मिलकर मुकेश चंद्रकार पर प्राणघातक हमला किया। जबकि सुरेश चंद्रकार ने साक्ष्य मिटाने का काम किया है। आईजी ने बताया कि रितेश को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य फरार आरोपी सुरेश चंद्रकार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार अलग-अलग टीम बनाई गई है और संभावित लोकेशन के आधार पर घेराबंदी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सुरेश चंद्रकार और अन्य आरोपियों की संपत्ति की जानकारी जिला प्रशासन द्वारा निकाली जा रही है। अभी सुरेश चंद्राकर के तीन बैंक खातें सील किए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ के बाद घटना के कारणों का खुलासा हो पाएगा।