लॉन्च से पहले लीक हुए Oppo F21 Pro सीरीज की कीमत और फीचर्स, यहां देखें पूरी डिटेल
लेटेस्ट अपडेट और लीक्स रिपोर्ट के मुताबकि Oppo F21 Pro में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। जिनमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस शामिल होगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक फोन में बाकि दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के होंगे। सेल्फी के लिए सामने की ओर फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का Sony IMX709 सेंसर मिलेगा।
चीनी कंपनी ओप्पो जल्द ही अपना एक ओर लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी अपने फ सीरीज के तहत Oppo F21 Pro सीरीज 12 अप्रैल को इंडियन मार्केट में लॉन्च करेगी। लेकिन इस सीरीज के दस्तक देने से पहले ही इसके फीचर्स और कीमत इंटरनेट पर लीक हो चुके है। ऐसे में इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन Oppo F21 Pro और Oppo F21 Pro 5G को पेश किया जाएगा। वहीं, इनके डिजाइन और फीचर्स के बारे में बात करें तो कंपनी ने खुद इसकी जानकारी दी है। लेकिन लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक इस सीरीज के डीटेल फीचर्स और कीमत का खुलासा हुआ है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में…
Oppo F21 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
लेटेस्ट अपडेट और लीक्स रिपोर्ट के मुताबकि Oppo F21 Pro में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। जिनमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस शामिल होगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक फोन में बाकि दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के होंगे। सेल्फी के लिए सामने की ओर फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का Sony IMX709 सेंसर मिलेगा। जबकि Oppo F21 Pro 5G में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। इस फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। Oppo F21 Pro सीरीज के 4G मॉडल में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर (SoC) और 5G मॉडल में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर (SoC) मिल सकता है।
That’s how we flaunt the all-new dazzling #OPPOF21ProSeries with the ultra-slim body and Industry-First Fiberglass-Leather Design. Launching on 12th April at 5 PM. #FlauntYourBest
Know more: https://t.co/pCd5DDpKiM pic.twitter.com/8fTW9cYSsj— OPPO India (@OPPOIndia) March 31, 2022
Oppo F21 Pro के अन्य फीचर्स
Oppo F21 Pro सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 12 पर आधारित ColorOS 12.1 दिया जाएगा। Oppo F21 Pro में आपको 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड (FHD+ Super AMOLED) डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। वहीं, 5G वेरियंट में आपको 60Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। दोनों ही फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
Arriving soon, #OPPOF21ProSeries with the Industry-First Fiberglass-Leather Design, in the beautiful Sunset Orange color.
Launching on 12th April at 5 PM. #FlauntYourBest
Know more: https://t.co/TvofMZS1c4 pic.twitter.com/bWXAfpBhJG— OPPO India (@OPPOIndia) March 31, 2022
Realme C31 कम कीमत में 5000mAh बैटरी और 13MP ट्रिपल कैमरा के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
Oppo F21 Pro की संभावित कीमत
कीमत की बात करें तो Oppo F21 Pro की कीमत इंडियन मार्केट में 21,990 रुपए से 22,000 रुपए के बिच हो सकती है। जबकि Oppo F21 5G की कीमत लगभग 25,990 रुपए से 26,000 रुपए के आस पास हो सकती है। वहीं, Oppo F21 Pro को कॉस्मिक ब्लैक और सनसेट ऑरेंज कलर में लॉन्च किया जाएगा। खबरों के मुताबिक इस सीरीज 4G वैरिएंट में एक ही स्टोरेज ऑप्शन 8GB रैम + 128GB देखने को मिलेगा। जबकि 5G वेरिएंट भी 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।
Electric Auto In Delhi: CM Kejriwal ने दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक ऑटो को दिखाई हरी झंडी