मंचफिट स्नैक्स ने इंडियन स्नैक मार्केट में क्रांति का बिगुल बजाया
मंचफिट स्नैक्स बनाने वाली कंपनी की स्थापना शुभांगी और अफज़ल ने की। मंचफिट स्नैक्स की संस्थापक शुभांगी ने बताया कि मंचफिट स्नैक्स टेस्ट और क्वॉलिटी का जबर्दस्त मिक्सचर ऑफर करते हैं
मैग्नम फूड एंड स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की भारतीय कंपनी बाजरे से बने हुए स्नैक्स ब्रैंड मंचफिट से स्नैक्स मार्केट में क्रांति ला रहा है। शुभांगी और अफज़ल की ओर से स्थापित की गई कंपनी के मंचफिट स्नैक्स अब भारत के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। मंचफिट के संस्थापकों के अनुसार, उनके स्नैक्स सेहतमंद, कुरकुरे, स्वादिष्ट और ग्लूटेन मुक्त हैं।
मंचफिट स्नैक्स में काफी मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते है। यह स्नैक्स प्रोटीन, जरूरी फैटी एसिड्स, विटामिन और कैल्शियम, आयरन, जिंक, पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे खनिज तत्वों से लैस हैं।
KIA CARENS: 7-सीटर कार लॉन्च, फीचर्स और कीमत में देगी इन गाड़ियों को टक्कर।
मंचफिट के संस्थापक अफज़ल ने कहा, “हमारे प्रॉडक्ट्स को प्राकृतिक तत्वों के साथ रोस्ट कर बनाया गया है। इसमें कोई प्रिजर्वेटिव्स नहीं है। मंचफिट के स्नैक्स सभी आयुवर्गों के लोगों के लिए उपयुक्त है। हमारा उद्देश्य स्वाद और गुणवत्ता पर कोई समझौता किए बिना अपने उपभोक्ताओं को सेहतमंद तरीके से स्नैकिंग का अनुभव प्रदान करना है।“
IPL 2022: श्रेयस अय्यर बने कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान
अफज़ल ने कहा, “हमारा हमेशा से अपने उपभोक्ताओं को बेस्ट प्रॉडक्ट्स देने में विश्वास रहा है। इन प्रॉडक्ट्स की क्वॉलिटी से कोई समझौता नहीं करते। हमारे प्रॉडक्ट्स में रोस्टेड स्नैक्स की लंबी-चौड़ी रेंज शामिल है। मंचफिट स्नैक्स टी टाइम और पार्टियों के लिए परफेक्ट पसंद है। दिन में किसी भी समय आप इसका स्वादिष्ट फ्लेवर का मजा उठा सकते हैं।“
अपनी फिटनेस के प्रति जागरूक रहने वाले लोग भी मंचफिट स्नैक्स के उच्च पोषण और स्वास्थ्य संबंधी लाभ के लिए इसकी बेहद तारीफ करते हैं।