Tecno Pova Neo भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Tecno ने POP 5 Pro को इंडिया में लॉन्च करने के बाद कंपनी ने एक और पोवा स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च कर दिया है। हाल ही में लॉन्च किए गए Tecno Pova Neo ने पिछले महीने नाइजीरिया में डेब्यू किया था और अब इसने भारतीय बाजार में अपनी जगह बना ली है।
स्मार्टफोन निर्माता Tecno ने POP 5 Pro को इंडिया में लॉन्च करने के बाद कंपनी ने एक और पोवा स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च कर दिया है। हाल ही में लॉन्च किए गए Tecno Pova Neo ने पिछले महीने नाइजीरिया में डेब्यू किया था और अब इसने भारतीय बाजार में अपनी जगह बना ली है। पोवा नियो का इंडियन वर्जन हालांकि थोड़ा सा अलग स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। इसके अलावा, जब हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर फीचर्स की बात आती है तो यह सेम प्राइस रेंज में वाले स्मार्टफोन से पीछे रह जाता है। चलिए जानते हैं भारत में टेक्नो पोवा नियो की कीमत, फीचर्स और डिजाइन के बारे में….
भारत में Tecno Pova Neo की कीमत, बिक्री की तारीख-
Tecno Pova Neo कम्पनी का एकमात्र स्मार्टफोन है जो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में आता है और इसकी कीमत 12,999 रुपये है। डिवाइस तीन कलर ऑप्शन गीक ब्लू, ओब्सीडियन ब्लैक और पावर ब्लैक में आता है। यह रिपब्लिक डे यानि 26 जनवरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के रिटेल स्टोर में खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा। साथ ही अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदते है तो कम्पनी आपको 1,499 रुपये के टेक्नो ईयरबड्स मुफ्त में देने वाली है।
Tecno Pova Neo के साथ फ्री में मिल रहा 1499 रुपए वाला Earbuds
Tecno Pova Neo के फीचर्स-
अगर टेक्नो पोवा नियो के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो आपको इस फ़ोन में 6.8 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,640 पिक्सल है। डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 480 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 89.42 फीसदी की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो देखने को मिलता है। अंडर द हुड, डिवाइस में प्रोसेसिंग के MediaTek का Helio G25 चिपसेट मिलता है। जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह फ़ोन 5GB वर्चुअल रैम के साथ भी आता है।
Tecno Pova Neo: 6,000mAh बैटरी और 6GB RAM के साथ जल्द लॉन्च होगा, 1499 रुपए वाला Earbuds मिलेगा फ्री
कैमरा बैटरी फीचर्स-
कैमरों के लिए, Tecno Pova Neo में डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें AI लेंस के साथ 13MP f / 1.8 प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेल्फी शूटर है मिलता है….कम रोशनी वाली सेल्फी के लिए इसमें डुअल-एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। बॉक्स से बाहर इसमें Android 11 पर आधारित HiOS v7.6 पर चलता है। इस फ़ोन के खरीदारों को 18W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 6,000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसमें कंपनी 43 घंटे के टॉकटाइम बैकअप का दावा करती है। इसके अतिरिक्त, पोवा नियो में IPX2 वाटर रेसिस्टेंस, एक रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक, 3.5mm हेडफोन जैक और 4G सपोर्ट है। हैंडसेट का आकार 171.39 x 77.25 x 9.1 मिमी है।
Here’s to an epic start to an epic quest.
Introducing POVA NEO with a 6+128 GB memory, massive 6000 mAh battery, and perfect 6.82 HD+ display.#UltimatePowerPlay now available at your nearest stores only for Rs. 12999.#TECNO #TECNOMobiles #POVANEO pic.twitter.com/FobRYPnYCk
— TecnoMobileInd (@TecnoMobileInd) January 20, 2022