Tecno Pop 5 LTE: 5000mAh बैटरी और 3 कैमरों के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत मिलेंगे धांसू फीचर्स
ताईवान की टेक कंपनी टेक्नो ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए एक बजट स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी ने पॉप सीरीज के तहत Tecno Pop 5 LTE को भारत में लॉन्च किया है। इस हैंडसेट को तीन कलर वेरिएंट्स आइस ब्लू, डीपसी लस्टर और Turquoise Cyan में पेश किया गया है।
ताईवान की टेक कंपनी टेक्नो ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए एक बजट स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी ने पॉप सीरीज के तहत Tecno Pop 5 LTE को भारत में लॉन्च किया है। साथ ही ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी ने भारत की 14 क्षेत्रीय भाषाओं के साथ मार्केट में पेश किया है। इसके अलावा, इसमें आपको 5000mAh की दमदार बैटरी भी मिलती है। आइए आपको कीमत से लेकर इसके फीचर्स तक की जानकारी विस्तार से देते हैं।
Tecno Pop 5 LTE की कीमत-
कीमत की बात करें तो फोन की कीमत 6,299 रुपए तय की गई है और इस हैंडसेट की पहली सेल 16 जनवरी से Amazon पर शुरु हो जाएगी। इस हैंडसेट को तीन कलर वेरिएंट्स आइस ब्लू, डीपसी लस्टर और Turquoise Cyan में पेश किया गया है।
Tecno Pop 5 LTE के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-
Tecno Pop 5 LTE में आपको 480 निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.52 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलती है। जिसका रिजॉल्यूशन 720×1560 पिक्सल का है। फोन में आपको एंड्रॉयड 11 पर आधारित हाईओएस 7.6 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज की बात करें तो फिलहाल कंपनी ने चिपसेट की जानकारी नहीं दी है। लेकिन इस हैंडसेट को दूसरे मार्केट में ऑक्टा-कोर यूनिसॉक SC9863 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। Amazon टीजर से इस बात का पता चला है कि प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इसके अलावा, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा फीचर्स-
फोटोग्राफी के लिए टेक्नो स्मार्टफोन के बैक पैनल पर दो रियर कैमरे मिलते हैं। जिसमें 8 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा सेंसर शामिल हैं। इसके अलावा, इस में ग्राहकों को डुअल फ्लैशलाइट मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है।
कनेक्टिविटी और बैटरी फीचर्स-
सिक्योरिटी के लिए इस फोन पीछे की ओर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और स्मार्टफोन फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इस हैंडसेट में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 4G LTE का सपोर्ट मिलता है। फोन में जान फूंकने के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
Tecno Pop 5 LTE के अन्य फीचर्स-
वॉटर रेसिस्टेंस के लिए फोन को IPX2 रेटिंग मिली हुई है। इस फोन में कई लोकलाइज्ड फीचर्स भी मिलते है, जैसे कि किड्स मोड, स्मार्ट पैनल 2.0, वॉल्ट 2.0, डार्क थीम्स, पैरेंटल कंट्रोल, डिजिटल वेलबींग, जेस्चर कॉल पिकर आदि शामिल हैं। इसके अलावा ग्राहकों की सुविधा के लिए इस फोन 14 भारतीय भाषाओं जैसे बंगाली, हिंदी, उर्दू आदि का सपोर्ट मिलता है।
Get set to #PopAheadInLife with POP 5 series, with its amazing features.
– 5000mAh powerful battery
– 6.52 HD+ Dot-Notch Display
– 8MP AI Dual Rear Camera pic.twitter.com/rJUvFqRF5n— TecnoMobileInd (@TecnoMobileInd) January 12, 2022
Tecno Pop 5 LTE की कीमत-
कीमत की बात करें तो फोन की कीमत 6,299 रुपए तय की गई है और इस हैंडसेट की पहली सेल 16 जनवरी से Amazon पर शुरु हो जाएगी। इस हैंडसेट को तीन कलर वेरिएंट्स आइस ब्लू, डीपसी लस्टर और Turquoise Cyan में पेश किया गया है।
Tecno Pova Neo के साथ फ्री में मिल रहा 1499 रुपए वाला Earbuds