फटा-फट
OnePlus 10 Pro इस दिन भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
One plus 10 Pro अपनी लॉन्चिंग को लेकर काफी दिनो से चर्चा में है। स्मार्टफोन कब और कहा लॉन्च होगा। इसके क्या स्पेक्स और फीचर्स होंगे सब कुछ पहले से ही लीक्स ही रहे हैं।
One plus 10 Pro अपनी लॉन्चिंग को लेकर काफी दिनो से चर्चा में है। स्मार्टफोन कब और कहा लॉन्च होगा। इसके क्या स्पेक्स और फीचर्स होंगे सब कुछ पहले से ही लीक्स ही रहे हैं। ऐसे में OnePlus ने ऑफिशियली इसके लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। यह स्मार्टफोन चीन में 11 जनवरी को लॉन्च होगा। साथ ही कंपनी ने इसके कुछ फीचर्स को लेकर भी खुलासा किया है। आधिकारिक लॉन्च से पहले OnePlus 10 Pro में आपको 120Hz AMOLED डिस्प्ले, डुअल OIS, 50MP कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।