Nokia 5.3 की सेल आज से शुरू, जानें इसके Features और Price
Nokia ने पिछ्ले हफ़्ते अपना नया स्मार्टफोन Nokia 5.3 भारत में लॉन्च किया था। इस नए मॉडल की बिक्री पहली बार आज यानी 1 सितंबर से भारत में शुरू हो गई है। वहीं, Nokia 5.3 का ग्लोबल डेब्यू मार्च 2020 में किया गया था। इस नए स्मार्टफोन को Nokia India की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन पहले ही ग्लोबली लॉन्च हो चुका है। वहीं, अब यह धमाकेदार फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और एक क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ भारत में बिक्री के लिए तैयार है। इसके अलावा, Nokia 5.3 को दो वेरिएंट्स 4GB + 64GB और 6GB + 64GB में लॉन्च किया गया है। नोकिया 5.3 को आप ई कॉमर्स वेबसाइट जैसे Amazon और Nokia India वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Nokia 5.3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-
Nokia 5.3 फुल-स्क्रीन एचडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें फ्रंट की ओर आपको वॉटरड्रॉप नॉच मिलती है। इसमें पीछे की ओर टेक्सचर्ड फिनिशिंग के साथ एक क्वाड कैमरा मॉड्यूल भी दिया गया है। साथ में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। Nokia 5.3 का एचडी + डिस्प्ले 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.55 इंच की स्क्रीन दी गई है। स्मार्टफोन का वज़न मात्र 180 ग्राम है।
नोकिया 5.3 एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। जिसमें आपको कंपनी की ओर से कम से कम दो साल तक एंड्रॉइड अपडेट मिलने की गारंटी है। वहीं, नोकिया 5.3 को Google का नया एंड्रॉइड 11 का अपडेट भी मिलने उम्मीद है।
कैमरा फीचर्स-
नोकिया 5.3 में चार रियर कैमरे मिलते है, जिसमें 13 मेगापिक्सेल सेंसर, 5 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो सेंसर शामिल हैं। साथ में आपको एलईडी फ्लैश भी मिलती है। आगे की ओर फोन में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया है।
Deepak Chahar टेस्ट COVID -19 पॉजिटिव, भाई ने जल्द ठीक होने के लिए की कामना
Nokia 5.3 कि कीमत-
नोकिया 5.3 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB स्टोरेज तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी बैटरी की बात करें, तो नोकिया 5.3 में 4,000mAh की है बैटरी दी गई है, 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। नोकिया 5.3 कि कीमत की बात करें तो यह बाजार में 4GB + 64GB मॉडल की कीमत करीब 13,999 रुपए और 6GB + 64GB मॉडल की कीमत लगभग 15,499 रुपए में उपलब्ध है। नया स्मार्टफोन सियान, चारकोल और सैंड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
From clicking your precious moments to revisiting them anytime on the big screen. Do it all with Nokia 5.3 available in India. Buy now.#Nokia5dot3 pic.twitter.com/kNjzjcrpuY
— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) September 1, 2020
Beirut Blast Update: इस लापरवाही की वजह से हुआ यह बड़ा घमाका