राज्यदिल्ली

दिल्ली में अभी होने वाली है भारी बारिश, मानसून विभाग की चेतावनी जारी!

सावन का महीना आते ही राजधानी दिल्ली में जमकर बारिश (Delhi Rain) भी शुरु हो गई। हफ्तेभर से यहां रुक-रुक कर तेज और धीमी बरसात हो रही है। बरसात को लेकर मौसम विज्ञानिकों ने भी भविष्यवाणी की है।

सावन का महीना आते ही राजधानी दिल्ली में जमकर बारिश (Delhi Rain) भी शुरु हो गई। हफ्तेभर से यहां रुक-रुक कर तेज और धीमी बरसात हो रही है। बरसात को लेकर मौसम विज्ञानिकों (India Meteorological Department) ने भी भविष्यवाणी की है। इस भविष्यवाणी में कहा कि सोमवार को भारी बारिश होने की संभावना है। राजधानी में पिछले 24 घंटों में 13 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

Tokyo 2020 बैडमिंटन में PV Sindhu ने ब्रांज मेडल किया अपने नाम

दिल्लीवासियों को गर्मी से मिली राहत-

भारी बारिश के कारण दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत (Delhi Rain) मिली है। बारिश से पहले का तापमान 45 डिग्री के ऊपर था। जिससे सभी लोग परेशान थें। घरों में एसी और कूलर भी एक समय के लिए गर्मी के आगे फेल नजर आते थे। गर्मी का कहर इतना कि घर से बाहर निकलते ही प्यास लग जाती थी। सभी आसमान की तरफ बादलों को देख रहे थे। बादलों को देख बारिश होने की प्रार्थना कर रहे थे।

Delhi Rain के बाद लगा सड़कों पर पानी-

दिल्ली में जब मानसून आया जमकर बारिश हुई। बारिश के होते ही सरकार के वादों का असली चेहरा भी सामने आया। सिवर-नालियां बारिश के पानी से भर गईं। पानी सड़क पर आ गया। कुछ समय के लिए दिल्ली की सड़कें नदी बन गईं। जनता फिर से परेशान हो गई। बारिश ना हो तो गर्मी से परेशान और बारिश हो जाए तो जगह-जगह लगे पानी से परेशान।

24 घंटे में 254 तालिबान आतंकवादियों का हुआ सफाया, एक्शन में आई एयर फोर्स

सांसदों के घरों में हुआ जल जमाव-

दिल्ली में दिनभर जमकर बारिश (Delhi Rain) के बाद यहां बने सांसदों के घरों में पानी लग गया। पानी लगने से कर्मचारियों का काम और अधिक बढ़ गया। दो पहिया से लेकर चार पहिला वाहनों तक सभी के चक्के पानी में डूब गए। जिससे भारी जाम और लोगों को देरी का सामना करना पड़ा।

द्वारका और आईटीओ पर जमीन में धसी सड़क-

दिल्ली में बारसात के बाद कई अजब गजब नजारे देखने को मिले। पहला नजारा द्वारका में देखने को मिला जहां सड़क पर खड़ी कार के नीचे अचानक से गड्डा हो गया और वो कार वहीं जमीन में समा गई। तो वहीं दिल्ली के हाई-प्रोफाइल इलाके आईटीओ में भी एक सड़क गड्डा बन गई। जिससे देख लोग परेशान हो उठे।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button