फाइलन में पहुंचीं Discus Thrower Kamalpreet Kaur, केंद्रीय मंत्री ने दी बधाई
डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर (Discus thrower Kamalpreet Kaur) ने Tokyo Olympics में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल राउंड अब 2 अगस्त को होगा। इस जीत के बाद पूर्व खेल मंत्री और वर्तमान में कानून मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट कर बधाई दी।
डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर (Discus thrower Kamalpreet Kaur) ने Tokyo Olympics में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल राउंड अब 2 अगस्त को होगा। इस जीत के बाद पूर्व खेल मंत्री और वर्तमान में कानून मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट कर बधाई दी। किरन रिजिजू ने लिखा कि कमलप्रीत कौर ने #Tokyo2020 में महिला डिस्कस थ्रो फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, भारत ने कभी भी एथलेटिक्स में ओलंपिक पदक नहीं जीता है। हमारे सभी एथलीट अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मैं 3 एथलीटों को इतिहास रचते हुए देख रहा हूं। 2 अगस्त को #KamalpreetKaur को जरुर देखें। #Cheer4India”
Kamalpreet Kaur has qualified for Women’s Discus Throw finals at #Tokyo2020
India has never won an Olympic Medal in Athletics. All our athletes are trying their best. But I’m looking for history from 3 Athletes. Watch out for #KamalpreetKaur on 2nd August. #Cheer4India 🇮🇳 pic.twitter.com/V6LY4OXNVw— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 31, 2021
Tokyo Olympics 2020: PV Sindhu की बड़ी जीत, जापानी खिलाड़ी को दी मात
आप भी इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे कमलप्रीत कौर ने डिस्कस को 64 मिटर थ्रो किया। डिस्कस थ्रो करने बाद कमलप्रीत के चेहरे पर जीत साफ झलक रही थी।
There goes #IND‘s first #Athletics finalist at #Tokyo2020 🔥🔥
After a slow start with a throw of 60.29m, Kamalpreet Kaur pulled out a monster throw of 64m in her third attempt to qualify for the final of women’s discus throw event! 👏#StrongerTogether | #UnitedByEmotion pic.twitter.com/BwO8cIMgF4
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) July 31, 2021
इसी के साथ भारत को टोक्यो ओलंपिक में और भी मेडल घर आने की उम्मीद बढ़ गई है। अभी तक भारती की झोली में सिर्फ एक सिल्वर मेडल आ सका है। तो वहीं एक और मेडल है जोकि पक्का हो गया है अब देखना होगा कि गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदकों में से कौन सा पदक भारत की झोली में आता है।