असरफ कुरैशी पर गिरी सीएम योगी की गाज! 78 लाख की संपत्ती पर लगाया ताला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चला रहे हैं। इसी अभियान के तहत बिजनौर जिले में धामपुर क्षेत्र के बंदूकचियन मोहल्ले के एक फरार बदमाश के खिलाफ कार्रवाई की गई। प्रशासन के सहयोग और कोर्ट के आदेश के बाद गैंगस्टर अफसर कुरैशी (ashraf kuraishi) की संपत्ति कुर्क कर ली गई है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चला रहे हैं। इसी अभियान के तहत बिजनौर जिले में धामपुर क्षेत्र के बंदूकचियन मोहल्ले के एक फरार बदमाश के खिलाफ कार्रवाई की गई। प्रशासन के सहयोग और कोर्ट के आदेश के बाद गैंगस्टर अफसर कुरैशी (ashraf kuraishi) की संपत्ति कुर्क कर ली गई है।
जानकारी के मुताबिक ये कार्रवाई धामपुर के मोहल्ला बंदूक चियान में अफसर कुरैशी (ashraf kuraishi) के घर पर कोर्ट के आदेश के बाद की गई। इस कार्रवाई में जिला प्रशासन ने मौके पर पहुँचकर बदमाश की अवैध 78 लाख 52 हजार की अचल संपत्ति कुर्क कर ली। धामपुर उप जिला अधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह ने इस मामले को लेकर बताया कि अफसर कुरैशी एक गो तस्कर है। कुरैशी क खिलाफ पुलिस थाने में गो-कशी के साथ गैंगस्टर की धारओं में मामला दर्ज है। जिसको लेकर कानून अब कुर्क की कार्रवाई को पूरा कर लिया गया है।
Delhi: आज से AIIMS में बच्चों पर शुरू हुआ Covaxin का क्लीनिक ट्रायल
थाना धामपुर क्षेत्रान्तर्गत गो तस्करों के विरुद्ध 14(1) गैंगस्टर की कार्यवाही करते हुये सम्पत्ति कुर्क किये जाने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बिजनौर की बाईट। #UPPolice @Uppolice @dgpup @homeupgov @UPGovt @adgzonebareilly @digmoradabad @dmbijnor pic.twitter.com/lG8hqFuIJK
— Bijnor Police (@bijnorpolice) July 23, 2021
जितिन प्रसाद ने कांग्रेस छोड़ क्यों थामा बीजेपी का हाथ? बताई ये वजह
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बाद से प्रदेश में गैंगेस्टर की कार्रवाई तेज हो गई है। जिसका नतीजा आए दिन किसी ना किसी जिले में पुलिस की कार्रवाई में देखने को मिल ही जाता है। इस अभियान की शुरुआत माफिया मुख्तार अंसारी और अतिक अहमद के अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण के साथ हुई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साफ संदेश है कि उत्तर प्रदेश में रहना होगा तो अपराध को छोड़ना होगा, नहीं तो जेल या फिर राम नाम सत्य है कि यात्रा सुनिश्चित है।