VIVO Y12s भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसके Features और Price
Vivo ने भारत में नए बजट स्मार्टफोन Y12s को लॉन्च किया है। डिवाइस डुअल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी क्षमता और एक सिंगल 3GB RAM ऑप्शंस के साथ आता है।
चाइनीज़ टेक कंपनी Vivo ने हाल ही में अपने Y सीरीज़ में एक नए बजट स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। विवो ने Vivo Y12s को इंडियन मार्केट में उतारा है। यह डिवाइस डुअल रियर कैमरा, 5000mAh की दमदार बैटरी और एक सिंगल 3GB रैम विकल्प के साथ आता है। इसमें आपको Android 10 आधारित फनटच OS 11 पर चलता है। इस स्मार्टफोन को आप विवो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर के साथ ई कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट, पेटीएम और सभी ऑफ लाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। इसमें आपको दमदार बैटरी के साथ बेहतरीन फीचर्स मिलते है। चलिए जानते है Vivo Y12s के फीचर्स के बारे में…
VIVO Y12s के दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस-
VIVO Y12s में आपको 1600×720 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन के साथ 6.51 इंच की फुल एचडी+ IPS डिस्प्ले मिलती है। जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इस डिवाइस में आपको ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P35 प्रोसेसर मिलता है। इसमें आपको 3 GB रैम मिलती है और माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 GB इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है।
कैमरा फीचर्स-
कैमरा की बात करें तो इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। विडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा, ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Funtouch OS 11 पर चलता है।
बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स-
Vivo Y12s में आपको 5,000 mAh की दमदार बैटरी मिलती है। जो 10W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें साइड की तरफ फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं, कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको 4G LTE, Wi-Fi (2.4GHz + 5GHz), FM रेडियो, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, और एक माइक्रो-USB पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।
Vivo Y51A भारत में हुआ लॉन्च, 8GB RAM और 5000mAH की दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स, जानें कीमत
VIVO Y12s की कीमत-
विवो Y12s स्मार्टफोन की कीमत करीब 9,990 रुपए रखी गई है। इस कीमत में आपको 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। इस फोन को दो कलर वैरिएंट फैंटम ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इस दौरान इस स्मार्टफोन की टक्कर सीधा Redmi 9 Prime, Realme Narzo 10 और Samsung Galaxy M11 जैसे दमदार बजट रेंज स्मार्टफोन्स से होने वाली है।
Samsung Galaxy M02s भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ