क्रिकेट: अंडर-19 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए इंडिया A और B टीम घोषित
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अंडर-19 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए इंडिया A और B टीमों की घोषणा हो गई है। टूर्नामेंट 17 से 30 नवंबर तक बेंगलुरु में होगा, अफगानिस्तान तीसरी टीम होगी।

जूनियर क्रिकेट समिति ने आगामी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अंडर-19 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए इंडिया A और इंडिया B टीमों की घोषणा की है। ये टूर्नामेंट बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरु में 17 से 30 नवंबर तक खेला जाएगा। अफगानिस्तान अंडर-19 इस श्रृंखला की तीसरी टीम होगी।
इंडिया अंडर-19 A टीम:
विहान मल्होत्रा (कप्तान) (PCA), अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान व विकेटकीपर) (MCA), वाफी कच्छी (HYD CA), वंश आचार्य (SCA), विनीत वी.के. (TNCA), लक्षय रायचंदानी (CAU), ए. रापोले (विकेटकीपर) (HYD CA), कनिष्क चौहान (HAR), खिलन ए. पटेल (GCA), अनमोलजीत सिंह (PCA), मोहम्मद एनाान (KCA), हेनील पटेल (GCA), आशुतोष महीदा (BCA), आदित्य रावत (CAU), मोहम्मद मलिक (HYD CA)।
इंडिया अंडर-19 B टीम:
एरन जॉर्ज (कप्तान) (HYD CA), वेदांत त्रिवेदी (उपकप्तान) (GCA), युवराज गोहिल (SCA), मौल्यराजसिंह चावड़ा (GCA), राहुल कुमार (PCA), हरवंश सिंह (विकेटकीपर) (SCA), अन्वय द्रविड़ (विकेटकीपर) (KSCA), आर.एस. अम्बरीश (TNCA), बी.के. किशोर (TNCA), नमन पुष्पक (MCA), हेमचुदेशन जे (TNCA), उद्दव मोहन (DDCA), ईशान सूद (PCA), डी. दीपेश (TNCA), रोहित कुमार दास (CAB)।
IMC 2025: पीएम मोदी ने यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन किया
वहीं, आयुष म्हात्रे का चयन नहीं किया गया क्योंकि वे फिलहाल रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। वहीं, वैभव सूर्यवंशी को चयन से बाहर रखा गया क्योंकि उन्हें एसीसी राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए इंडिया A टीम में चुना गया है।

