Delhi-NCR में कड़कड़ाती ठंड, 3 से 5 जनवरी होगी भारी बारिश
राजधानी दिल्ली के साथ साथ एनसीआर में कड़कड़ाती ठंड जारी है। पूरे उत्तर भारत में शीतलहर से ठिठुर रहा है। इसी दौरान दिल्ली समेत अस-पास के कई इलाकों (Delhi-NCR) में सुबह-सुबह मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया। दिल्ली और इसके साथ सटे इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। वहीं, मौसम विभाग ने जानकारी दे है कि 3 जनवरी से 5 जनवरी तक बारिश होने की संभानवा है। साथ ही इस दौरान आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हो सकती है।
इससे पहले मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा था कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, दिल्ली (Delhi-NCR) समेत पूरे उत्तर भारत में तापमान पहले के मुकाबले और ज्यादा नीचे गिर गया है। जिससे पूरे उत्तर भारत में ठंड पहले से और बढ़ गई है।
Mi 10i 5G 108 MP कैमरा के साथ इस दिन होगा लॉन्च, जानें इसके दमदार फीचर्स
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में 3 से 5 जनवरी तक भारी बारिश होने के आसार है। साथ ही मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 3 से 5 जनवरी के बीच तेज आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश हो सकती है। आईएमडी ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा, “3 से 5 जनवरी तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में गरज या ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की उम्मीद है।”
Heavy rain/snow likely over Jammu Division & Kashmir Valley on 04th & 05th and over Uttarakhand and Himachal Pradesh on 05th January, 2021.
Isolated heavy rainfall also likely over Punjab on 03rd & 04th January and over Haryana & Chandigarh on 04th January, 2021. pic.twitter.com/NKCts2OSQZ— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 2, 2021
Delhi Metro: ओवरक्राउडिंग के चलते बंद हुआ राजीव चौक मेट्रो स्टेशन