फटा-फट
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बूंदाबांदी से मौसम हुआ सर्द
![Janta Connect News](http://i0.wp.com/jantaconnect.com/wp-content/uploads/2021/05/JantaConnect-Grey.jpg?fit=700%2C400&ssl=1)
प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बूंदाबांदी से मौसम सर्द हो गया है। उत्तरकाशी के हर्षील समेत अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कल रात बर्फबारी के समाचार हैं। वहीं मैदानी इलाकों में सुबह और शाम के समय शीतलहर का प्रकोप जारी है।
शीतलहर से बचाव के लिए सभी जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। जरूरतमंदों के लिए रैन बसेरों में कंबल और अलाव की व्यवस्था की गई है। साथ ही ठंड से बचाव के लिए उन्हें जरूरी सामान भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा आवारा पशुओं के लिए अस्थायी शेड बनाए गए हैं।
इस बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। किसानों का कहना है कि अक्टूबर माह से अब तक बारिश न होने से फसलों के खराब होने के आसार हैं।