Ludo: दिमाग को फ्रेश करने वाली ‘लूडो फिल्म’ का रिव्यू यहां पढ़े
एक नए कान्सेप्ट को लेकर बनी ‘Ludo फिल्म’ कमाल की है। लूडो (Ludo) फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में आपको कई किरदार और कहानियां देखने को मिलेंगी। इसके साथ ही आप को देखने को मिलेगा कि कैसे सभी कहानियां एक ही धागे से आपस में जुड़ी हुई है। लूडो फिल्म का कान्सेप्ट जबरदस्त है। आपको इसमें यमराज और चित्रगुप्त भी मिलेंगे जोकि सच में हैं ही नहीं।
लूडो फिल्म के मुख्य अभिनेता और अभिनेत्री-
इस फिल्म (Ludo) में आपको मुख्य भूमिका में अभिनेता अभिषेक बच्चन, पंकज त्रिपाठी, आदित्या रॉय कपूर, राजकुमार राव, रोहित सरफ नजर आएंगे। तो वहीं अभिनेत्रियों कि बात करें तो आपको सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख और शालिनि वत्सा मुख्य किरदार में नज़र आएंगी।
Ludo फिल्म में अभिनेता-अभिनेत्रियों के किरदार-
द डोन- पंजक त्रिपाठी
सभी की अपनी-अपनी एक कहानी है। जोकि कहीं ना कहीं आपस में एक दुसरे से लिंक हो ही जाती है। इस फिल्म में आपको पंकज त्रिपाठी एक डोन की भूमिका में नजर आएंगे। यह डोन अपनी मर्जी का मालिक है। जब जी में आया किसी को भी मार दिया, किसी को भी उठा लिया। खासियत यह है कि इस डोन को गोलियां लगती हैं, इसके पैरों को बांध के नदी में फेक दिया जाता है लेकिन फिर भी मरता यह डोन मरता नहीं है।
बिट्टू – अभिषेक बच्चन
इस डोन का दाहिना हाथ बिट्टू यानि कि अभिषेक बच्चन। जोकि इन क्राइम की दुनिया को छोड़ कर जेल की सजा काटकर 6 साल बाद अपने घर वापस आता है। लेकिन देखता है उसकी पत्नि ने किसी और से शादी कर ली है उसकी छोटी बेटी किसी और को ही पापा बुलाती है। इन सब बातों को लेकर वो काफी दुखी है। तो वहीं दुसरी तरफ डोन चाहता है कि बिट्टू फिर से क्राम की दुनिया में वापस आ जाए।
- आलू – राजकुमार राव
चाट हो या बिरयानी हर जगह जैसे आलू फिट हो जाता है वैसे ही हर जगह लूडो फिल्म में राजकुमार राव का किरदार है। जोकि लूडो की एक ऐसी गोटी है जो खुद कुछ कर पाए या नहीं कर पाए लेकिन दुसरों का बहुत कुछ कर जाती है। इनकी प्रमेका जिसके किरदार में अभिनेत्री फातिमा हैं। उनका विवाह हो चुका है। उनकी एक छोटी सी बेटी भी है। लेकिन पती को बाहर इश्क लड़ाने की आदत है। जिस समस्या का समाधान करने के लिए आलू यहां भी फिट बैठता है आखिरकार सच्चा प्रेमी जो ठहरा।
अन्य बातें लूडो फिल्म के बारे में-
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है अनुराग बासु ने। फिल्म के प्रड्यूसरों में कई नाम हैं जिनमें अनुराग बासु, भूषण कुमार, दिव्या कोशल कुमार शामिल हैं। इस फिल्म का स्क्रीन प्ले भी अनुराग बासु ने किया है। मजेदार बात यह है कि इस फिल्म में आपको यमराज की भूमिका में भी अनुराग बासु नजर आएंगे। इस फिल्म को IMBD पर 10 में से 7.6 की रेटिंग मिली है। तो वहीं 73 फीसदी यह फिल्म को सड़ा हुआ टमाटर (Rotten Tomato) माना गया है।
लूडो फिल्म के गाने-
इस फिल्म में कुल सात गाने हैं। जिसमें से सबसे ज्यादा फेम ‘या तो आबाद करदो या तो बरबाद करदो’ गाने को मिला है। लोगों को यह गाना काफी पंसद आया है। दुसरे नंबर पर हरदम हरदम गाना है।
‘मैं तुमसे प्यार करता हूं’ कहते ही आप अपनी आजादी खो देते हैं
लूडो फिल्म को देखें या ना देखें
मेरे पर्सनल विचार को अगर आप माने तो आपको यह फिल्म जरुर देखनी चाहिए। यह फिल्म पूरा का पूरा दिमाग को फ्रेस करने वाली है। सब कुछ नया है स्क्रीन प्ले से लेकर मॉडन टाइम के यमराज तक। अगर आप हसना चाहते हैं, रोना चाहते हैं, इमोस्नल होना चाहते हैं तो लूडो फिल्म जरुर देखें।
Team India को मिला हार्दिक और जडेजा का साथ, कोहली ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक