ऑटो

Tejas Mk1 और Tejas Mk1a के बीच यह है बड़ा अंतर

LCA Tejas Mk1A ( Light Combat Aircraft, LCA - हल्का लड़ाकू विमान) एक नया और खतरनाक LCA Tejas Mk1 (Mark1) का ही मॉडल है। इससे जाहिर है कि आसमान में LCA Tejas Mk1A ज्यादा घातक लड़ाकू विमान है।

LCA Tejas Mk1A ( Light Combat Aircraft, LCA – हल्का लड़ाकू विमान) एक नया और खतरनाक LCA Tejas Mk1 (Mark1) का ही मॉडल है। इससे जाहिर है कि आसमान में LCA Tejas Mk1A ज्यादा घातक लड़ाकू विमान है। इसमें उन सभी कमियों को पूरा करने की कोशिश की गई  है जोकि भारतीय सीमा सुरक्षा के हिसाब से LCA Tejas Mk1 में कमी देखी गई थी। इन दोनों ही लड़ाकू विमानों की अपनी-अपनी घातक पहचान है। आईए जानते हैं इन दोनों लड़ाकू विमानों की खासियत और अंतर।

भारतीय वायु सेना (India Air Force, IAF) पिछले कई सालों से LCA Tejas Mk1 को लेकर काफी चिंतित था। भारतीय वायु सेना के मुताबिक इस लड़ाकू विमान में परिचालन (Operational) आवश्यकताओं की कमी थी। जैसेकि LCA Tejas Mk1 का ज्यादा वजन, कम स्पीड आदि को बताया गया। इसको और मजबूत बनाने की मांग की जा रही थी। जिसकी वजह से LCA Tejas Mk1A को बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को दिया।

LCA Tejas Mk1 में यह थी कमी –

LCA Tejas Mk1 एक 4र्थ जेनेरेसन टेकनॉलेजी का लड़ाकू विमान है। भारतीय वायु सेना के अनुसार LCA Tejas Mk1 में इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (EW) क्षमताओं की भी कमी ऐसा इसलिए क्योंकि रडार वार्निंग रिसीवर (RWR) और काउंटर मेज़र डिस्पेंसिंग सिस्टम (CMDS) दोनों आपस में उम्मीद के मुताबिक सही काम नहीं कर पा रहे थे। IAF इलेक्ट्रॉनिक काउंटर मेजर्स (ECM) की जरुरत को पूरा करने के लिए एक सेल्फ प्रोटेक्शन जैमर (SPJ) भी चाहता था।

Tech is the Way to Your Lover’s Heart this Valentine Day!

हथियारों के संबंध में, LCA Tejas Mk1 के हथियार पैकेज में इन्फ्रारेड होमिंग के साथ Vympel R-73 शॉर्ट-रेंज मिसाइल और राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स से इजरायल में बने ‘डर्बी’ बियॉन्ड-विजुअल-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (BVR-AAM) शामिल हैं। R-73 की रेंज 40 किलोमीटर है, जबकि डर्बी शॉर्ट-टू-मीडियम BVR मिसाइल है जिसकी रेंज 50 किलोमीटर है।

LCA Tejas Mk1A की खूबियां – 

LCA Tejas Mk1A में रडार वार्निंग रिसीवर (RWR) और काउंटर मेज़र डिस्पेंसिंग सिस्टम (CMDS) के साथ हो रही दुक्कतों को दूर कर दिया गया है, और भारतीय वायु सेना की इलेक्ट्रॉनिक काउंटर मेजर्स (ECM) से जुड़ी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक एक्टिव जैमर लगाया गया है।

इसके अलावा, LCA Tejas Mk1A में स्वदेशी रूप से निर्मित ‘उत्तम’ एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरे (AESA) रडार होगा। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) का दावा है कि यह 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर आकाश में 50 लक्ष्यों को ट्रैक कर सकता है और उनमें से लगभग चार को एक ही समय में हमला कर समाप्त भी कर सकता है।

Qualcomm Technologies के साथ Airtel ने मिलाया हाथ, मिलेगा ये फायदा

LCA Tejas Mk1A स्वदेश निर्मित एडवांस्ड शॉर्ट रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (ASRAAM) से भी लैस हो सकता है, जिसकी रेंज 25 किलोमीटर है, और इसमें स्वदेशी रूप से विकसित अस्त्रा बीवीआर मिसाइल (Astra BVR Missile) है, जिसकी रेंज 80 से 110 किलोमीटर है। खास बात यह भी है कि LCA Tejas Mk1A 4.5 मैक की गति से आसमान में उड़ान भर सकता है जोकि लगभग हाइपरसोनिक की रफ्तार जैसी ही है।

LCA Tejas Mk1A में 2डी और 3डी मैप्स के साथ डिजिटल मूविंग मैप भी है जोकि जीएनएसएस (Global Navigation Satellite System), आईआरएनएसएस (Regional Navigation Satellite System) जोकि पोजिशनिंग सिस्टम पर आधारित है, गगन (GPS-aided geo-augmented navigation) और एसबीएएस (सैटेलाइट-आधारित ऑग्मेंटेशन सिस्टम) के लिए महत्वपूर्ण है।

Vivo X80: वीवो लेकर आ रहा है धमाकेदार कैमरे वाला प्रीमियम Smartphone, यहां देखें इसके फीचर्स

LCA Tejas Mk1A आसमान में अपनी उड़ान के बीच में ईंधन भरने की क्षमता पर भी काम चल रहा है। अगर ऐसा होने में कामयाबी मिल जाती है तो इससे LCA Tejas Mk1A अधिक समय तक हवा में उड़कर दुश्मनों का सामना कर सकेगा।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2