Dialogues in Hindi : 50 Best Bollywood Dialogue जो हर मौके पर आए काम
Best Dialogues in Hindi:आज कल बॉलीवुड में सच्ची घटनाओं और देश भक्ति पर बनी फिल्में भी लोग काफी पसदं कर रहे है। बॉलीवुड में आपको रोमांटिक फिल्मों से लेकर एजुकेशन ओरिएंटेड तक की फिल्में देखने को मिल जाती है। कई ऐसी फिल्में भी होती जो समाज का आइना दिखती है और कई फिल्में ऐसी भी होती है जिनको देख अपने ही सिस्टम पर सवाल खड़ा कर देती है।

Best Dialogues in Hindi : भारतीय सिनेमा हो या बॉलीवुड, कोई भी इससे अनजान नहीं है। बच्चों से लेकर बड़ो तक हर कोई बॉलीवुड का दीवाना है। अलग- अलग ज़ोनर की फिल्में देखने और पसंद करने वाले लोग बॉलीवुड की दुनिया में खोए रहते हैं। किसी को कॉमेडी फिल्में पसंद होती है तो किसी को एक्शन थ्रिलर फिल्में। वहीं, आज कल बॉलीवुड में सच्ची घटनाओं और देश भक्ति पर बनी फिल्में भी लोग काफी पसदं कर रहे है।
बॉलीवुड में आपको रोमांटिक फिल्मों से लेकर एजुकेशन ओरिएंटेड तक की फिल्में देखने को मिल जाती है। कई ऐसी फिल्में भी होती जो समाज का आइना दिखती है और कई फिल्में ऐसी भी होती है जिनको देख अपने ही सिस्टम पर सवाल खड़ा कर देती है।
इसके अलावा महिला सशक्तीकरण को सशक्त करने के लिए भी कई फिल्में आज कल बनाई जा रही है। कुल मिलकर बॉलीवुड में हर ज़ोनर की फिल्में आपको देखने को मिलती है। लेकिन इन सब में कॉमन बात बॉलीवुड फिल्मों के बेहतरीन और (Best Dialogues in Hindi) फेमस डायलॉग है। जिन्हें सुनने के बाद हर कोई दोहराता है।
दर्शक भी अपनी पसंद और मतलब के मुताबिक बॉलीवुड फिल्मों के हिंदी डायलॉग याद कर लेता है और उन्हें बार बार अपने जीवन में दोहराने लगता है। इतना ही नहीं कई फिल्मों के डायलॉग ऐसे होते है हर वर्ग के लोगो को आसानी से याद हो जातें है और उनकी जुबान पर बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग चढ़ जाते है। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में देशभक्ति, एवरग्रीन, मोटिवेशन, कॉमेडी से लेकर रोमांटिक से जुड़ीं उन्हीं बेस्ट डायलॉग (Best Dialogues in Hindi) के बारे में बातएंगे जो बच्चों से लेकर आम आदमी तक हर किसी के यादों में बसा हुआ है।
बॉलीवुड के फेमस मोटिवेशन डायलॉग (Motivational Dialogues in Hindi)
1. ज़िंदगी में हमेशा अपना फायदा नहीं देखना चाहिए, कभी- कभी कुछ काम दूसरों की भलाई के लिए भी करने चाहिए। (फिल्म – दिल है तुम्हारा)

Dialogues In Hindi: Zindagi mein hamesha apana phaayada nahin dekhana chaahiye, kabhi- kabhi kuchh kaam doosaron ke bhale ke lie bhi karane chaahiye (Film – Dil Hai Tumhaara)
2. नफरत को नफरत नहीं, सिर्फ प्यार मिटा सकता है… बस ज़रूरत है किसी के हाथ की… जो खींच कर उसे अंधेरों में से उजालों में ले जा सके। (फिल्म – एक विलेन)

Nafrat ko Nafrat nahi, sirf pyaar mita sakata hai… bas zaroorat hai kisi ke haath ki… jo kheench kar use andheron mein se ujaalon mein le ja sake. (Film – Ek villain)
3. हिम्मत बताई नहीं… दिखाई जाती है (फिल्म – वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई)

Himmat batai nahi… dikhai jaati hai (Film – Once Upon a Time in Mumbaai)
4. दोनों हमारे अंदर हैं, अच्छा भी और बुरा भी… यह हमारे ऊपर है कि हम किसको चुनें और किसका साथ दें। (फिल्म – एक थी डायन)

Dialogues In Hindi: Dono hamare ander hain, Acha bhi or bura bhi… yeh hamare uper hai ki hum kisko chune or kiska sath de (Film – Ek Thi Dayan)
5. डरने में कोई बुराई नहीं है, बस अपने डर को इतना बड़ा मत बना दो कि वो तुम्हें आगे बढ़ने से रोक दे। (फिल्म – माई नेम इज़ खान)

Best Dialogues in Hindi: Darane mein koi burai nahi hai, bas apane dar ko itana bada mat bana do ki vo tumhen aage badhane se rok de. (Film – My name is khaan)
6. जहां धर्म है न, वहां सत्य के लिए कोई जगह नहीं है… और जहां सत्य है, वहां धर्म की ज़रूरत ही नहीं है। (फिल्म – ओह माई गॉड)

Jahan dharm hai na, vahaan saty ke lie koi jagah nahi hai… aur jahaan saty hai, vahaan dharm ki zaroorat hi nahi hai. (Film – Oh my god)
7. अपनी कामयाबी को इतना छोटा मत समझो… सिर्फ नसीब वालों को नसीब होती है यह। (फिल्म – आशिकी 2)

Apani kaamayaabi ko itana chhota mat samajho… sirf naseeb vaalon ko naseeb hoti hai yah (Film – Aashiqui 2)
8. तुम्हारे पास जो है, तुम्हारे हिसाब से कम है… लेकिन किसी दूसरे की नज़र से देखो… तो तुम्हारे पास बहुत कुछ है। (फिल्म – कल हो न हो)

Tumhare pas jo hai, tumhare hisab se kam hai…lekin kisi dusre ki nazar se dekho…to tumhare pas bahut kuch hai. (Film – Kal ho na ho)
9. दुनिया के सबसे बेहतरीन और मशहूर कलाकार वो लोग होते हैं, जिनकी अपनी एक अदा होती है… वो अदा जो किसी की नकल करने से नहीं आती… वो अदा जो उनके साथ जन्म लेती है। (फिल्म – आशिकी 2)

Duniya ke sabase behatareen aur mashahoor kalaakaar vo log hote hain, jinake apani ek ada hoti hai… vo ada jo kisi ke nakal karane se nahin aati… vo ada jo unake saath janm lete hai. (Film – Aashiqui 2)
10. वार करना है तो सामने वाले के गोल पर नहीं, सामने वाले के दिमाग पर करो… गोल खुद- ब- खुद हो जाएगा। (फिल्म – चक दे इंडिया)

Best Dialogues in Hindi: Vaar karna hai to samne wale ke goal par nhi, samne wale ke dimag par karo…goal khud b khud ho jayega. (Film – Chakhde India)
11. लाइफ से बड़ा स्कूल कोई नहीं है और इसमें हर सब्जेक्ट अवेलेबल है। (फिल्म – फालतू)

life se bada School koi nahi hai aur isme har subject available hai. (Film – Faltu)
12. अगर पुरानी यादों के साथ रहोगे तो नई यादें कैसे पैदा करोगे? (फिल्म – मुझसे दोस्ती करोगे)

Best Dialogues in Hindi: Agar purani yadon ke sath rahoge to nayi yaden kaise paida karoge? (Film – Mujhse dosti karoge)
13. कोई भी देश परफेक्ट नहीं होता है, उसे परफेक्ट बनाना पड़ता है। (फिल्म – रंग दे बसंती)

koi bhi desh perfect nahi hota hai, use perfect banaana padata hai. (Film – Rang de basanti)
14. बंदे हैं हम उसके, हम पर किसका ज़ोर… उम्मीदों के सूरज, निकले चारों ओर… इरादे हैं फौलादी, हिम्मती हर कदम… अपने हाथों किस्मत लिखने, आज चले हैं हम (फिल्म – धूम 3)

Bande hain ham uske, ham par kisaka zor… ummidon ke sooraj, nikale chaaron or… iraade hain faulaadi, himmati har kadam… apane haathon kismat likhane, aaj chale hain ham (Film – Dhoom 3)
15. गलतियां सबसे होती हैं बट लाइफ इज़ ऑल अबाउट अ सेकंड चांस। (फिल्म – एबीसीडी 2)

Best Dialogues in Hindi: Galtiyan se sabse hoti hai but life is all about a secound chance. (Film – ABCD 2)
16. जब गलती करना ज़रूरी हो जाए तो माफी पहले से ही मांग लेनी चाहिए (फिल्म – बुलेट राजा)

Jab galti karna zaroori o jaye to mafi pehle se hi mang leni chahiye (Flim – Bullet Raja)
17. मैं उड़ना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं… बस रुकना नहीं चाहता (फिल्म – ये जवानी है दीवानी)

Mein udna chaahata hoon, daudana chaahata hoon, girana bhi chaahata hoon… bas rukana nahin chaahata (Fiilm – Yeh jawaani hai deewani)
18. डोन्ट अंडरएस्टिमेट द पावर ऑफ अ कॉमन मैन (फिल्म – चेन्नई एक्सप्रेस)

Dont underestimate the power of common man (Film – Chennai Express)
19. लाइफ में और फिल्म्स में… अंत में सब कुछ ठीक हो जाता है। (फिल्म – लव ब्रेकअप्स ज़िंदगी)

life mein or films me…Ant me sab kuch thik ho jata hai. (Film – Love Breakups Zindgi)
20. जब ज़िंदगी एक बार मिली है तो दो बार क्यों सोचें (फिल्म – डर्टी पिक्चर)

Best Dialogues in Hindi: Jab zindagi ek baar mili hai to do baar kyon sochen (Film – The Dirty Picture)
देशभक्ति डायलॉग (बॉलीवुड) – Patriotic Best Dialogues in Hindi
1. हमारा हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद था, ज़िंदाबाद है और ज़िंदाबाद रहेगा (फिल्म – गदर)
hamaara hindustaan zindaabaad tha, zindaabaad hai aur zindaabaad (Film- Gadar)
2. आप नमक का हक अदा करो, मैं मिट्टी का हक अदा करता हूं (फिल्म – द लेजेंड ऑफ भगत सिंह)
Aap namak ka haq ada karo, mein mitti ka haq ada karta hun (Film – The Legend of Bhagat singh)
3. रिलीजन वाला जो कैपिटल होता है, उसमें हम बोल्ड और कैपिटल में इंडियन लिखते हैं (फिल्म – बेबी)
Religion vala jo capital hota hai, usme ham bold or capital mein Indain Likhte hai (Film – Beby)
4. हम आपस में लड़ते रहते हैं, जबकि हमें लड़ना चाहिए अशिक्षा के खिलाफ, बढ़ती हुई आबादी, भ्रष्टाचार के खिलाफ… (फिल्म – स्वदेस)
Hum apas me ladte rehte hain, jabki humein ladna chahiye asiksha ke khilaf, badhti hui aabadi, bhrastrachar ke kilaf…(Film – Swadesh)
5. यह इंडियन आर्मी है, हम दुश्मनी में भी एक शराफत रखते हैं (फिल्म – लक्ष्य)
Best Dialogues in Hindi: Ye Indian Army hai, Hum Dusmni mein bhi ek sharafat rakhte hain (Film – Lakshay)
6. मुझे स्टेट्स के नाम न सुनाई देते हैं, न दिखाई देते हैं… सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है- इंडिया (फिल्म – चक दे इंडिया)
Mujhe Status ke naam Na sunai dete hain, na dikhai dete hain….sirf ek mulk ka naam sunai deta hai – India (Film – Chakh de India)
7. अब भी जिसका खून नहीं खौला, खून नहीं वो पानी है… जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी है (फिल्म – रंग दे बसंती)
Ab bhi jiska khun nahin khualta, khun nhin vo paani hai…jo desh ke naam na aaye vo bekaar javaani hai (Film – Rang de Basanti)
8. मर्द अपनी आंखें तिरंगे की तरफ करके मरता है और सोचता है कि फिर से इस देश के लिए कब पैदा होऊं (फिल्म – जो बोले सो निहाल)
Mard apni aakhain tirange ki taraf karke marta hai aur sochta hai ki phir is desh ke liye paida kab hou (Film -Jo Bole So Nihal)
9. लीव माई लैंड और गेट थ्रोन आउट (फिल्म – द लेजेंड ऑफ भगत सिंह)
Live My Land aur Gate thrown out (Film – The Legend of Bhagat Singh)
10. चाहे हमें एक वक्त की रोटी न मिले, बदन पर कपड़े न हों, सिर पर छत न हो… लेकिन जब देश की आन की बात आती है तब हम जान की बाजी लगा देते हैं (फिल्म – इंडियन)
Best Dialogues in Hindi: Chahe Hume ek vaqt ki roti na mile, Badan par kapde na ho, Sir par chat na ho…lekin jab desh ki aan ki baat aati hai tab hum jaan ki baazi laga dete hain (Film – Indian)
11. अपने खुद के देश में एक सुई नहीं बनती और हमारा देश तोड़ने का सपना देखते हैं (फिल्म – क्रांतिवीर)
Apne khud ke desh mein ek sui nahi banti or humsha desh toden ka sapna dekhte hain (Film – Krantiveer)
12. जिस देश में पैदा हुए हो तुम, उस देश के अगर तुम भक्त नहीं… नहीं पीया दूध मां का तुमने और बाप का तुममें रक्त नहीं (फिल्म – अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों)
Jis desh me paida huye ho tum, us desh ke agar tum bhakt nahin..nahin piya dudh maa ka tumne aur baap ka tumse rakt nhin (Film – Ab tumhare hawale vatan sathiyon)
13. मैं मौत को तकिया और कफन को चादर ओढ़कर सोता हूं (फिल्म – गर्व)
main maut ko takiya or kafan ko chadar odhkar sota hun (Film – Garv)
14. हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते… लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं हैं कि कोई हमारी धरती मां पर नज़र डाले और हम चुपचाप देखते रहें (फिल्म – बॉर्डर)
Hum to kisi dusre ki dharti par nazar bhi nahin dalte..lekin itne nalayak bachhe bhi nahi ki koi hamari dharti maa par nazar dale aur hum chup chap dekhte rahe (Film – Border)
15. अगर हमारी पहचान है तो सिर्फ एक कि हम कुवैती नहीं, हिन्दुस्तानी हैं। साथ हैं तो कुछ है वर्ना नथिंग। (फिल्म – एयरलिफ्ट)
Best Dialogues in Hindi: agar humari pahchan hai to sirf ek ki hum kuwaiti nahi, hindustani hain. sath hain to kuch hai varna nothing ( Film – Airlift)
16. तुम लोग परिवार के साथ यहां चैन से जियो, इसलिए हम लोग रोज़ बॉर्डर पर मरते हैं (फिल्म – हॉलीडे)
Tum log pariwar ke sath yhan chain se jio, isliye hum log roz Border par marte hai (Film – Holiday)
17. हिन्दुस्तान जैसा भी देश हो, उसे दो चीज़ें बिल्कुल पसंद नहीं हैं, एक क्रिकेट में हार, दूसरा अपने देश में वार (फिल्म – कांटे)
Hindustan jaisa bhi desh ho, use do chize bilkul pasand nahi hai, ek cricket mei haar, dusra apne desh mein vaar (Film – Kaante)
18. एक सच्चे देशभक्त को हम फौज से निकाल सकते हैं लेकिन उसके दिल से देशभक्ति नहीं (फिल्म – जय हो)
Ek sachhe deshbhakt ko hum fauj se nikal sakte hain lekin uske dil se deshbhakti nhi (Film – Jay ho)
19. बॉर्डर पर मरने से ज्यादा बड़ा नशा कोई नहीं है (फिल्म – शौर्य)
Border par marne se jyada bada nasha koi nahi hai (Film Shaurye)
20. ये आज़ादी की लड़ाई है, गुज़रे हुए कल से आज़ादी आने वाले कल के लिए (फिल्म – मंगल पांडे)
Best Dialogues in Hindi: ye aazadi ki ladai hai, guzre ka se aazadi aane vale kal ke liye (Film – Mangal pandey)
एवरग्रीन बॉलीवुड दमदार डायलॉग – Best Dialogues in Hindi
1. बसंती, इन कुत्तों के सामने मत नाचना (फिल्म – शोले)
2. रिश्ते में हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह (फिल्म – शहंशाह)
3. मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता (फिल्म – दीवार)
4. हम जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है (फिल्म – कालिया)
5. अगर मैंने एक बार कमिटमेंट कर ली तो मैं खुद की भी नहीं सुनता (फिल्म – वॉन्टेड)
6. यह ढाई किलो का हाथ जिस पर पड़ा जाता है, वह उठता नहीं… उठ जाता है (फिल्म – दामिनी)
7. ज़िंदगी एक बार मिली है तो दो बार क्या सोचना (फिल्म – डर्टी पिक्चर)
8. मुझे न बचपन से शादी करने का बड़ा क्रेज़ है बाईगॉड (फिल्म – जब वी मेट)
9. डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है (फिल्म – डॉन)
10. मुझ पर एक एहसान करना कि मुझ पर कोई एहसान मत करना (फिल्म – बॉडीगार्ड)
11. मैं जो बोलता हूं, वह करता हूं और मैं जो नहीं बोलता हूं, वह ज़रूर करता हूं (राउडी राठौर)
12. दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे (फिल्म – मां तुझे सलाम)
13. बड़े- बड़े देशों में ऐसी छोटी- छोटी बातें होती रहती हैं (फिल्म – दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे)
14. मोगैंबो खुश हुआ (फिल्म – मि. इंडिया)
15. कभी- कभी कुछ जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है और हारकर जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं (फिल्म – बाज़ीगर)
16. कितने आदमी थे? (फिल्म – शोले)
17. आई एम जस्ट अ स्टुपिड कॉमन मैन वेटिंग टु क्लीन हिज़ हाउस (फिल्म – अ वेडनेसडे)
18. ऑल इज़ वेल (फिल्म – थ्री इडियट्स)
19. पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त (फिल्म – ओम शांति ओम)
20. पुष्पा, आई हेट टियर्स (फिल्म – अमर प्रेम)
Best Dialogues in Hindi: Beast Movie से अभिनेता Vijay के Best Dialogues हिंदी में
हिंदी कॉमेडी डायलॉग (बॉलीवुड) – Funny Dialogues in Hindi
1. तुम्हारा नाम क्या है बसंती (फिल्म – शोले)?
2. सिर्फ ओए ओए करने से कोई चेला गुरु नहीं हो जाता और सिर्फ भौंकने से कोई कुत्ता कमीना नहीं हो जाता।
3. हर बाप का एक बाप होता है और उसे हम दादाजी कहते हैं (फिल्म – धमाल)
4. गॉड समझा था मैं आपको, आप तो गॉडज़िला निकले। (फिल्म – एंटरटेनमेंट)
5. हम तुममें इतने छेद कर देंगे कि कन्फ्यूज़ हो जाओगे कि सांस कहां से लें… और पादें कहां से (फिल्म – दबंग)
6. बड़ी दुविधा थी, दोस्त को संभालते कि दोस्त की मां के आंसू पोंछते.. फिर हमने सोचा, हटाओ यार, मटर पनीर पर कॉन्संट्रेट करो। (फिल्म – थ्री इडियट्स)
7. नींद न माशूका की तरह होती है… वक्त न दो तो बुरा मानकर चली जाती है।
8. बगल में छोरा और शहर में ढिंढोरा – बॉय अंडर आर्मपिट एंड हाइपरसिटी नॉइस पॉल्यूशन (फिल्म – बोल बच्चन)
9. तेरा क्या होगा कालिया?
10. आर बिज़नेस इज़ आर बिज़नेस, नन ऑफ योर बिज़नेस (फिल्म – रेस 3)
11. अगर तुम सफेद साड़ी में लाल बिंदी लगाकर आ जाओ … तो मां कसम एंबुलेंस लगोगी। (फिल्म – चश्मे बद्दूर)
12. दोस्त फेल हो जाए तो दुख होता है, दोस्त फर्स्ट आ जाए तो और भी दुख होता है। (फिल्म – थ्री इडियट्स)
13. कबाब में हड्डी तो सुना था, यह साला पूरा बकरा कहां से घुस आया?
14. अब प्यार न हुआ तुम्हारा, यूपीएससी का एग्ज़ैम हो गया है… 10 साल से क्लियर ही नहीं हो रहा है। (फिल्म – रांझणा)
15. भाभी होगी तेरी और शादी होगी मेरी। (फिल्म – अंदाज़ अपना अपना)
16. ओह जी, झप्पियां तक ते ठीक है… पर पप्पियां भी मारते रहंदे हैं मैंनू (फिल्म – कभी खुशी कभी गम)
17. तू मुन्ना भाई होगा लेकिन मैं सर्किट नहीं हूं… तू बैटमैन होगा लेकिन मैं बर्डमैन नहीं हूं… तू हीरो होगा लेकिन अब मैं भी हीरो हूं (फिल्म – ढिशूम)
18. हीरो मरने के बाद स्वर्ग जाता है और विलेन जीते जी स्वर्ग पाता है (फिल्म – वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा)
19. डन डन लंडन करो जी (फिल्म – जब तक है जान)
20. गॉड मेड मैन एंड टेलर मेड जेंटलमैन (फिल्म – साहेब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स)
Best Dialogues in Hindi: Sita Ramam फिल्म के डायलॉग्स
रोमांटिक डायलॉग इन हिंदी (बॉलीवुड) – Romantic Dialogues in Hindi
1. वक्त किसी के लिए नहीं रुकता, बीतता वक्त है लेकिन खर्च हम होते हैं और इसके पहले कि मैं पूरा खर्च हो जाऊं, तेरे साथ कुछ वक्त बिताना चाहता हूं। (फिल्म – यह जवानी है दीवानी, स्टार – रणबीर कपूर)
2. हमसे दूर जाओगे कैसे? दिल से हमें भुलाओगे कैसे? हम वो खुशबू हैं, जो सांसों में बसती है… खुद की सांसों को रोक पाओगे कैसे? (फिल्म – फना, स्टार – काजोल)
3. हर इश्क का एक वक्त होता है… वो हमारा वक्त नहीं था पर इसका यह मतलब नहीं कि वो इश्क नहीं था। (फिल्म – जब तक है जान)
4. समाज, मज़हब, सब अपनी जगह है… लेकिन प्यार सबसे ऊपर है। (फिल्म – सोचा न था)
5. चाहने और हासिल करने में बहुत फर्क है… प्यार सिर्फ हासिल करना नहीं, प्यार देने का नाम है। (फिल्म – हम दिल दे चुके सनम)
6. अंधेरे में अगर किसी का साथ हो न तो अंधेरा कम लगने लगता है। (फिल्म – काबिल)
7. यह ज़िंदगी चल तो रही थी पर तेरे आने से मैंने जीना शुरू किया। (फिल्म – आशिकी 2, स्टार – आदित्य रॉय कपूर)
8. दिल तो हर किसी के पास होता है लेकिन सब दिलवाले नहीं होते। (फिल्म – दिलवाले)
9. प्यार सोच- समझकर नहीं किया जाता, बस हो जाता है। (फिल्म – दिल चाहता है)
10. प्यार तो बहुत लोग करते हैं लेकिन मेरे जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता क्योंकि किसी के पास तुम जो नहीं हो। (फिल्म – कल हो न हो)
11. इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है, कि हर ज़र्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साज़िश की है। कहते हैं, अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने की कोशिश में लग जाती है। (फिल्म – ओम शांति ओम)
12. याद रखना कि दुनिया के किसी कोने में कोई खुश है क्योंकि तुम खुश हो। (फिल्म – चलते चलते)
13. खुदा की बरकत है मोहब्बत… मोहब्बत करो तो टूट के, बिना खौफ के, बिना शर्म के, बिना सोच के… अगर जीत गए तो क्या कहना, हारे भी तो बाज़ी मात नहीं। (फिल्म – फितूर)
14. बाजीराव ने मस्तानी से मोहब्बत की है, अय्याशी नहीं। (फिल्म – बाजीराव मस्तानी)
15. गोल्स पाने की खुशी तभी महसूस होती है, जब उसे किसी के साथ शेयर कर सको। (फिल्म – वेक अप सिड)
16. मुझे हमारे बीच की ये दूरी बहुत पसंद है, अगर ये न रहे तो मुझे तुम्हारे करीब आने का बहाना न मिले। (फिल्म – दिल से)
17. प्यार का पहला कदम भी दोस्ती है और आखिरी भी। बस बीच के कदम रह गए हैं। (फिल्म – कल हो न हो)
18. मुझे यकीन है कि मैं सिर्फ इसीलिए जन्मा हूं कि तुमसे प्यार कर सकूं और तुम सिर्फ इसीलिए कि एक दिन सिर्फ मेरी बन जाओ (फिल्म – दिल चाहता है)
19. मैं और मेरी तन्हाई अक्सर ये बातें करते हैं, तुम होती तो ऐसा होता, तुम ये कहती, तुम वो कहती, तुम इस बात पे हैरान होती, तुम इस बात पे कितनी हंसती, तुम होती तो ऐसा होता, तुम होती तो वैसा होता, मैं और मेरी तन्हाई, अक्सर ये बातें करते हैं। (फिल्म – सिलसिला)
20. तुम्हारे इश्क़ से बनी हूं मैं… पहले ज़िंदा थी, अब जी रही हूं मैं (फिल्म – आशिकी 2)
दोस्ती पर डायलॉग (बॉलीवुड) – Friendship Dialogues in Hindi
1. जो दोस्त कमीना नहीं होता, वो कमीना दोस्त नहीं होता (फिल्म – हीरोपंती)
2. दोस्ती का एक उसूल है मैडम… नो सॉरी – नो थैंक यू (फिल्म – मैंने प्यार किया)
3. पुरानी शराब की तरह पुरानी दोस्ती का भी अजीब नशा होता है (फिल्म – देस- परदेस)
4. जब दोस्त बनकर काम हो सकता है, फिर दुश्मन क्या बनाना (फिल्म – वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई)
5. दर्द से आंखें चार कर लेंगे, हम भी इम्तेहान दे देंगे, तेरी दोस्ती की खातिर ऐ दोस्त, हम दुश्मनों से भी प्यार कर लेंगे (फिल्म – फना)
6. अपनी दोस्ती टायर और ट्यूब जैसी है… हवा तेरी निकलती है और बैठ मैं जाता हूं।
7. प्यार दोस्ती है… अगर वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त नहीं बन सकती तो मैं उससे कभी प्यार कर ही नहीं सकता (फिल्म – कुछ कुछ होता है)
8. बने चाहे दुश्मन ज़माना हमारा, सलामत रहे दोस्ताना हमारा
9. सच्चे दोस्त आंसू की तरह होते हैं, यहां दिल उदास हुआ… वहां वो आ गए
10. दुश्मन से अगर फायदा हो तो उसको दोस्त बना लो
11. प्यार में जुनून मिलता है पर दोस्ती में सुकून मिलता है
12. दोस्ती की भाषा सबसे अलग होती है, वह सिर्फ दिल की बात सुनती है
13. एक लड़का और एक लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते
14. बद्तमीज़.. चद्दर की कमीज़… लोहे का पजामा, बंदर तेरा मामा… अरे, बिल्ली तेरी मौसी, कुत्ता तेरा यार, आम का अचार… आजा मेरे यार! (फिल्म – मुझसे शादी करोगी)
15. दोस्ती वो होती है, जो जीना सिखाती है… मरना नहीं
16. हम दोनों बचपन के वो लंगोटिए दोस्त नहीं हैं… हम तो तब के दोस्त हैं, जब हम लंगोटी भी नहीं पहनते थे (फिल्म – हमको दीवाना कर गए)
17. मुझ जैसे दोस्त बात मार सकते हैं… मगर कभी लात नहीं मार सकते (फिल्म – नसीब)
18. अजीब कहानी है प्यार और दोस्ती के रिश्ते की… प्यार हमारा हीरो, दोस्ती हमारी हीरोइन (फिल्म – ऐ दिल है मुश्किल)
19. चाहे मर जाएं हम, फिर भी मरहम लगाकर जाएंगे। दोस्त के दिल से उतर कर नहीं, दोस्त के दिल में उतर कर जाएंगे (फिल्म – चश्मे बद्दूर)
20. राह चलते बुद्धू बनाते हैं दोस्त… कोल्डड्रिंक बोल के दारू पिलाते हैं दोस्त… गर्लफ्रेंड बोल के आंटियों से मिलवाते हैं दोस्त… कितने भी कमीने हों, पर याद बहुत आते हैं दोस्त। (फिल्म – यारियां)
Best Movie Dialogue in Hindi – फेमस फिल्मी डायलॉग
Best Dialogues in Hindi: 1. तिरंगा लहरा कर आऊंगा नहीं तो उसमें लिपट कर आऊंगा, लेकिन आऊंगा जरूर
2. जिसके हाथ में न्याय देने का अधिकार हो और न्याय न दे वो होता है असल मृतक
3. अभी तो सिर्फ पंख फैलाएं हैं उड़ान भरना अभी बाकी है
4. अगर हम अपने फैसले खुद नहीं लेंगें तो दूसरे ले लेंगे
5. धोके की खासियत है की देने वाला अक्सर कोई खास ही होता है
6. हम जो सोचते है वो ज़िंदगी नहीं होती है हमारे साथ जो होता है वो ज़िंदगी होती है
Best Dialogues in Hindi
आप बॉलीवुड फैन हों या नहीं, फिल्मी दुनिया से खुद को अलग नहीं रख सकते हैं। हर किसी की ज़िंदगी में एक ऐसा पड़ाव ज़रूर आता है, जब वह फिल्मी हो जाता है। यह दुनिया एक रंगमंच है और हम सब उसके किरदार हैं, बस अपनी भूमिका को समझिए और उसी के हिसाब से जीने की आदत डाल लें।