Delhi Election 2025: द्वारका पीएम मोदी की दूसरी रैली आज

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे है। ऐसे में दिल्ली चुनाव के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका में रैली करेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली में बीजेपी 1993 के बाद से अब तक कोई भी विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकी है।
केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में चुनावी सरगर्मियां शबाब पर हैं। तीनों प्रमुख राजनीतिक दलों (भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी) के दिग्गज नेता मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं। भाजपा के सबसे बड़े चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज दिल्ली में दूसरी चुनावी रैली है। घोंडा के बाद आज पीएम मोदी द्वारका में चुनावी हुंकार भरेंगे।
गौरतलब है कि दिल्ली में बीजेपी 1993 के बाद से अब तक कोई भी विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकी है। बीजेपी साल 1998 के चुनाव में हार के साथ दिल्ली की सत्ता से बाहर हुई थी और पार्टी की कोशिश है कि इस बार करीब 27 साल का सूखा समाप्त कराया जा सके।
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और चुनाव नतीजों का ऐलान 8 फरवरी को होगा।