रेलवे
स्पेशल ट्रेनें त्योहारों के लिए, वोटिंग के लिए नहीं: रेल मंत्रालय

रेल मंत्रालय ने तेजस्वी यादव के उस बयान का खंडन किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि रेल मंत्रालय द्वारा विशेष ट्रेन उपलब्ध करवा कर बिहार के प्रवासी श्रमिकों को बिहार में भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए भेजा जा रहा है और वापसी का टिकट भी करवा दिया गया है। रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर तेजस्वी यादव के इस बयान को भ्रामक बताते हुए लिखा कि यह दावा भ्रामक है। भारतीय रेलवे द्वारा त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल ट्रेनें संचालित की गई हैं, ताकि देशभर में यात्रियों को सहज और सुरक्षित यात्रा हेतु सुविधा मिल सके।