स्मार्टफोन

Xiaomi 12X इंडिया लॉन्च, रैम, स्टोरेज और कलर वेरिएंट का हुआ खुलासा, जानें कीमत और फीचर्स

भारत में Xiaomi 12X की कीमत का जल्द ही खुलासा होने वाला है। यह डिवाइस भारत में जल्द लॉन्च होगा आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में सबकुछ...

Xiaomi ने हाल ही में चीन में अपने Xiaomi 12-सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन रिवील किए हैं। इस लाइनअप में कंपनी ने वैनिला Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X में पेश किया है। Xiaomi 12X में 6.28-इंच FHD+ AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 50MP मेन कैमरा और Snapdragon 870 प्रोसेसर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक के Xiaomi जल्द ही Xiaomi 12X को भारत में लेकर आएगा। हालांकि, Xiaomi 12 और Xiaomi 12 Pro को लेकर अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Xiaomi 12X स्पेसिफिकेशन और फीचर्स-

इसके फीचर्स के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफोन में 2,400 x 1,080 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.28-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सर्टिफिकेशन और 1100 निट्स ब्राइटनेस मिलती है।

मेमोरी और कलर वेरिएंट-

91Mobile की ख़ास रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi 12X जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। डिवाइस दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। जिनमें 8GB + 128GB और दूसरा 8GB + 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा, यह फ़ोन भारत में पर्पल, ब्लू और ग्रे कलर वेरिएंट में लॉन्च होगा।

स्टोरेज और प्रोसेसर-

इसके अलावा, इसमें एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर मिलता है। जिसे 12GB रैम और 256GB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह फोन Android 12 पर आधारित लेटेस्ट MIUI 13 ओएस पर चलाता है।

फोटोग्राफी और बैटरी-

फोटोग्राफी के लिए, इस स्मार्टफोन में 50MP का मुख्य कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP का टेलीमैक्रो कैमरा मिलता है। आगे की ओर, डिवाइस में 32MP का सेल्फी शूटर मिलता है। अंत में स्मार्टफोन में USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट पर 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है।

Vivo Y21T: 50MP कैमरे और 5,000mAh बैटरी के साथ इस दिन लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन, जानें कीमत

Xiaomi 12X की संभावित कीमत-

हालांकि, इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है की Xiaomi 12X की कीमत देश में लगभग 40,000 रुपए हो सकती है।

महात्मा गांधी को अपमानित करने वाले हिंदू धर्म गुरु कालीचरण हुए गिरफ्तार, MP सरकार ने जाहिर की नाराजगी

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button