दिल्ली सेन्ट्रल यंग मेन्स क्लब का हुआ गठन
दिल्ली सेन्ट्रल यंग मेन्स क्लब का गठन व उद्घाटन औपचारिक रूप से डॉ. आनन्द जेकब वरगिस (प्रेसिडेंट, इंडिया रीजन) और श्री रोशन जॉन चिरायथ (रीजनल डायरेक्टर, सेंट्रल इंडिया रीजन) की उपस्थिति में एन.सी.वाइ.आई. मुख्यालय दिल्ली में किया गया।
दिल्ली सेन्ट्रल यंग मेन्स क्लब का गठन व उद्घाटन औपचारिक रूप से डॉ. आनन्द जेकब वरगिस (प्रेसिडेंट, इंडिया रीजन) और श्री रोशन जॉन चिरायथ (रीजनल डायरेक्टर, सेंट्रल इंडिया रीजन) की उपस्थिति में एन.सी.वाइ.आई. मुख्यालय दिल्ली में किया गया।
इस इंडक्शन सेरेमनी को ‘ रांची रांच कैपिटल ‘ के यंग मेन्स क्लब ने स्पोसंर किया। इसका प्रतिनिधित्व गवर्नर श्री कुणाल शर्मा और प्रेसिडेंट श्री एस के गिरी ने किया।
चेन्नई के यंग मेन्स क्लब के श्री मदन चंद्रशेखरन ने इंडक्शन सेरेमनी का संचालन किया। डॉ. सुभाष मास्टर्स (प्रेसिडेंट इलेक्ट) ने हस्ताक्षरकर्ताओं और उपस्थित सदस्यों का तहे-दिल से आभार वक्त कर स्वागत किया।
इस दौरान निम्नलिखित सम्मानित व्यक्तियों को औपचारिक रूप से दिल्ली सेन्ट्रल यंग मेन्स क्लब के पदाधिकारियों के रूप में शामिल किया गयाः
1. प्रेसिडेंट – श्री आलोक मिच्यारी
2. प्रेसिडेंट इलेक्ट- डॉ. सुभाष मास्टर्स
3. सेक्रेटरी – श्री राजेश कुमार डोकवाल
4. ट्रेज़रार – श्री डी॰वी॰ राव
इस इंडक्शन सेरेमनी का संचालन श्री कोशी वैद्यान (नेशनल रिलेटेड सेक्रेटरी) और श्री भेन सैमसन (रिलेटेड चार्टर सेक्रेटरी) ने किया। इंडक्शन सेरेमनी का समापन श्री आलोक मिचयारी के स्वीकृत भाषण और श्री राजेश कुमार डोकवाल के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया गया।
For all the English reader —-
Honorable Area President (India Region) Dr. Anand Jacob Varghese and Regional Director (Central India Region) Mr. Roshan John Chirayath, installed, inaugurated, and inducted The Delhi Central Y’s Men’s Club at NCYI HQ in New Delhi.
The Y’s Men’s Club of Ranchi Capital sponsored this induction event. The related Governor- Mr. Kunal Sharma & President- Shri S. K. Giri both presented this induction event.
Whereas Mr. Madan Chandrashekharan of Y’s Men’s Club of Chennai conducted this Induction Ceremony beautifully. Dr. Subash Masters who is the President-Elect welcomed the signatories & members present there.
In this induction following persons were formally inducted as office-bearers of the Delhi Central Y’s Men’s Club:
1. President: Mr. Aloke Michyari.
2. President-Elect: Dr. Subash Masters.
3. Secretary: Mr. Rajesh Kumar Dokwal.
4. Treasurer: Mr. D. V. Rao.
Mr. Koshy Vaidyan (National Related Secretary) and Mr. Bhen Samson (Related Charter Secretary) anchored the induction ceremony awesomely.
The meeting concluded with the Acceptance speech by Mr. Aloke Michyari & the Vote of Thanks proposed by Mr. Rajesh Kumar Dokwal.