मनोरंजन

Panchayat Season 1 के Best Dialogues

Panchayat Season 1 Best Dialogues: पंचायत ( Panchayat ) एक हिंदी कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे काफी लोगो ने पसंद किया है। इसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर द वायरल फीवर ( The Viral Fever ) ने प्रकाशित किया है।

Panchayat Season 1 Best Dialogues: पंचायत ( Panchayat ) एक हिंदी कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे काफी लोगो ने पसंद किया है। इसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर द वायरल फीवर ( The Viral Fever ) ने प्रकाशित किया है। इस वेब सीरीज में आपको जितेंद्र कुमार ( Jitendra Kumar ), रघुबीर यादव ( Raghubir Yadav ), नीना गुप्ता ( Neena Gupta ), चंदन रॉय ( Chandan Roy ) और फैसल मलिक ( Faisal Malik ) देखने को मिलेंगे।

इस वेब स्टोरी को चन्दन कुमार और दीपक कुमार मिश्रा ने लिखा है। इस वेब सीरीज में देखने को मिलता है कि कैसे जब कोई शहर से गांव आता है तो उसे किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गांव में किस किस तरह के लोग होते हैं। पंचायत के ऐसे कई सारे डायलॉग्स हैं जो फेमस हुए हैं।

यहां जानिए Panchayat Season 1 के 7 Best Dialogues:

 

1. पहला बियर थोड़ा तेजी से घटकियेगा, वरना क्या होता है कि जब तक दूसरी का नंबर आता है, गरम हो जाती है। ( Pahla Beer Thoda Teji Se Ghatkiyega, Varna Kya Hota Hai Ki Jab Tak Dusari Ka Number Aata Hai, Garam Ho Jaati Hai )

2.  कब तक छुपोगे फुलेरा की आड़ में, कभी तो आओगे फाकोली बाज़ार में। ( Kab Tak Chhupoge Fulera Ki Aad Mein, Kabhi Toh Aaoge Kafoli Bazaar Mein )

3. 6 बजे पूरा गांव उठकर बैठ जायेगा, तो 9 बजे दोपहर ही लगेगा ना। ( 6 Baje Pura Ganv Uthakar Baith Jayega, Toh 9 Baje Dopahar Hi Lagega Naaa )

4. आधार कार्ड में नहीं बेटा, एक रेहपट में सुधार कार्ड बना देंगे तुम्हारा। ( Aadhar Card Mein Nhih Beta, Ek Rehpat Mein Sudhar Card Bnaa Denge Tumhara )

5. चक्का वाला कुर्सी पर बैठ कर हर आदमी अपने आप को बड़ा समझने ही लगता है। ( Chakka Vaala Kurshi Per Baith Kar Har Aadmi Aapne Ko Badaa Samjhane Hi Lagta Hai )

6. कितनी बार बोले है चाबी जनेऊ में बाँध के रखिये, पर नहीं हमें तो फैशन करना है। ( Kitni Baar Bole Hain Chabi Janev Mein Bandh Ke Rakhiye, Per Nhih Hame To Fashion Karna Hai )

7. दो बच्चे है मीठी खीर, उससे ज्यादा बवासीर। ( Do Bachhe Hain Meethi Kheer, Usase Jyada Bavasheer )

Panchayat Season 1 की कहानी –

इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे जॉब नहीं होने के कारण एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट लड़का जॉब के लिए गांव में जाने के लिए तैयार हो जाता है। उसे उत्तर प्रदेश के फुलेरा गांव में सरकारी पंचायत सचिव की नौकरी मिलती है। इस लड़के को गांव के रहन सहन के बारे में कुछ पता नहीं होता क्यूंकि वो हमेशा से शहर में रहा है। गांव में आने के बाद उसे काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Jai Bhim फिल्म के ये Best Dialogues आपकी अंतर आत्मा को झकझोर देंगे!

धीरे-धीरे वो चीज़ो को सिखने लगता है। वेब सीरीज में मंजू देवी उस गांव की प्रधान हैं। बाद में धीरे-धीरे गांव में उसके कुछ अच्छे दोस्त बन जाते हैं। जिससे गांव में जीवन थोड़ा आसान हो जाता है लेकिन फिर भी वह जल्द से जल्द गांव छोड़ कर शहर जाना चाहता है। जिसके लिए वह एमबीए परीक्षा की तैयारी करना शुरू करता है। फुलेरा में लाइट के कारण उसे पढ़ाई करने में भी काफी तकलीफें होती हैं। ये पुरे वेब सीरीज में यही दिखाया गया है कि कैसे एक लड़का गांव में एडजस्ट करता है।

Beast Movie से अभिनेता Vijay के Best Dialogues हिंदी में

पंचायत सीज़न 1 की कामयाबी के बाद पंचायत सीज़न 2 भी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुका है। दोनों ही सीज़न कामयाब रहे हैं। अब दर्शकों को इसके तीसरे सीज़न का इंतेजार है। यह एक ऐसी वेबसीरीज है जिसे आप अपनी फैमली के साथ घर पर बैठकर देख सकते हैं। इतना ही नहीं इस वेब सीरीज में गांव की जिस तरह से छलक दिखाई गई है उसे देखकर लोगों को काफी मजा आया। कई लोग जो शहर में ही रहते हैं उन्हे गांव की उन तमाम समस्याओं के बारे में जानने का मौका मिला जोकि इस वेब सीरीज में दिखाया गया है।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button