उत्तर प्रदेश

हाथ में त्रिशूल लेकर मायावती ने ब्राह्मणों के लिए कही यह बात, मूर्ति नहीं अब होगा विकास!

बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Mayawati) ने लखनऊ में ऐसे ही एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर यूपी में बसपा की सरकार बनती है तो ब्राह्मणों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के साथ राजनीतिक उठक-पटक भी तेज हो गई है। इसी कड़ी में बसपा पूरे राज्य में ‘प्रबुद्ध सम्मेलन’ (Prabuddh Sammelan) का आयोजन कर रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Mayawati) ने लखनऊ में ऐसे ही एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर यूपी में बसपा की सरकार बनती है तो ब्राह्मणों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। मायावती ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में ब्राह्मणों पर अत्याचार बढ़े हैं और उनके खिलाफ की गई कार्रवाई की जांच कराई जाएगी।

ब्राह्माणों पर क्या बोलीं मायावती-

मायावती ने कहा कि जब राज्य में बसपा सत्ता में थी तो ब्राह्मणों की एक-एक बात सुनी जाती रही है। उन्होंने कहा कि महिला टीम तैयार करने की जिम्मेदारी सतीश मिश्रा की पत्नी कल्पना मिश्रा को दी गई है। मायावती ने आगे कहा कि बसपा ही ‘सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय’ की सोच पर चलने वाली पार्टी है। बसपा जो कहती है उसे ईमानदारी और निष्ठा से लागू भी करती है। मायावती ने दावा किया कि यूपी में चार बार उनकी सरकार रही जिस दौरना सभी जातियों और धर्मों के लोगों की प्रगति पर पूरा ध्यान दिया गया।

पीएम मोदी के पोस्टर के साथ ऐसा गलत काम करते हुए युवक की वीडियो हुई वायरल!

भाजपा से नाराज है जनता- मायावती

मायावती ने कहा कि पिछली बसपा सरकार में सभी जातियों के साथ समान व्यवहार किया जाता था और पार्टी ने कानून का राज स्थापित किया था। “पहले भी ब्राह्मण समाज को अन्य जातियों के समान संरक्षण और सम्मान दिया जाता था, लेकिन 2012 में, सपा सरकार के शब्दों और कार्यों में अंतर के कारण, जाति आधारित भेदभाव हुआ। इसके बाद, भाजपा सत्ता में आई। भारी मतों के साथ, लेकिन यह मानकों पर खरा नहीं उतरा और जनता उनकी जातिवादी और दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई से नाराज है।

मोहन भागवत के बयान पर मायावती का तंज-

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर तंज कसते हुए मायावती ने पूछा कि भाजपा सरकार हिंदुओं और मुसलमानों में भेदभाव क्यों करती है, मुसलमानों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों करती है। जबकि भागवत ने कहा था कि हिंदुओं और मुसलमानों के पूर्वज एक ही हैं।

क्या इन कारणों से हुआ Shikhar Dhawan और Ayesha Mukherjee का Divorce!

मूर्तियों और स्मारकों पर क्या बोलीं मायावती-

मायावती ने अपनी सरकार में मूर्तियां और स्मारक बनाने के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि जितना गुरुओं और हमारे संस्थापकों का सम्मान करना था, मैंने किया है, अब मुझे कोई नई मूर्ति, पार्क, स्मारक आदि नहीं मिलने वाले हैं। मायावती ने आगे कहा कि अब अगर बसपा सत्ता में आती है तो सबकी सुरक्षा के लिए पूरा काम किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार उनका ध्यान मूर्तियाँ और स्मारक बनाने पर नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के विकास पर है।

close
Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े

संबधित खबरें

Back to top button