मनोरंजन

Alia Bhatt की फिल्म Gangubai Kathiawadi के ये हैं Famous Dialogues

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) को फैंस ने काफी प्रोत्साहन मिला है। आप भी पढ़िए यहां इस फिल्म के कुछ बेस्ट डायलॉग जोकि सभी के जुबान पर हैं।

फिल्म Gangubai Kathiawadi में कई ऐसे डायलॉग हैं जोकि अब हर किसी की जुबान पर हैं। सिनेमाघरों में जब ये डायलॉग बड़ी स्क्रीन पर बोले गए तब फैंस ने जमकर तालियां बजाईं। अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने फिल्म में अपनी एक्टिंग से जान डाल दी है। इसमें कोई शक नहीं है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं।

पिछले कुछ सालों में, युवा अभिनेत्री आलिया भट्ट ने खुद को एक कुशल, योग्य अभिनेत्री के रूप में साबित किया है। आलिया ने हाल ही में यह एक चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाई जिसमें वो सफल भी हुई। गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) के रूप में दिखाई दे रही आलिया भट्ट ने इस फिल्म में एक सेक्स-वर्कर का किरदार निभाया है।

फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) के कुछ बेहतरीन डायलॉग –

1. अरे जब शक्ति, संपति और सद्बुद्धि ये तीनो ही औरते हैं, तो मर्दों को किस बात का गुरूर?

Gangubai Kathiawadi Film Best Dialogues In Hindi
Photo Source: Social Media

2. जमीन पर बैठी बहुत अच्छी लग रही है तू, आदत डाल ले, क्यूंकि तेरी कुर्सी तो गयी।

Gangubai Kathiawadi Film Best Dialogues In Hindi
Photo Source: Social Media

3. इज्जत से जीने का, किसी से डरने का नाइ, ना पुलिस से, ना एमएलए से ना भ#@# से, किसी के बाप से नहीं डरने का।

Gangubai Kathiawadi Film Best Dialogues In Hindi
Photo Source: Social Media

4. आप की इज्जत एक बार गई तो गई, हम तो रोज रात को इज्जत बेचती है, साली खतमीच नहीं होती…

Gangubai Kathiawadi Film Best Dialogues In Hindi
Photo Source: Social Media

5. लाला को घर बस्ते हुए पसंद हैं, उजड़ते हुए नहीं।

Gangubai Kathiawadi Film Best Dialogues In Hindi
Photo Source: Social Media

6. कुंवारी आपने छोड़ा नहीं, श्रीमती किसी ने बनाया नहीं…

Gangubai Kathiawadi Film Best Dialogues In Hindi
Photo Source: Social Media

7. कहते हैं कमाठीपुरा में कभी अमावस की रात नहीं होती, क्यूंकि वहां गंगू रहती है।

Gangubai Kathiawadi Film Best Dialogues In Hindi
Photo Source: Social Media

फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) के इन डायलॉग ने हर किसी को इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्साहित किया है। यह फिल्म संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) द्वारा निर्देशित है। अगर आपने भी अबतक गंगूबाई को नहीं देखा तो जल्द ही सिनेमाघरों में जाएं और इस फिल्म को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर जरूर देखें।

Janta Connect

Subscribe Us To Get News Updates!

We’ll never send you spam or share your email address.
Find out more in our Privacy Policy.

और पढ़े
Back to top button
Micromax In Note 2