Delhi Pollution: दिल्ली के प्रदूषण पर बारिश का प्रहार
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Pollution) का स्तर रोजाना बढ़ता ही जा रहा था। दीपावली त्योहार के बाद यहां की हवा में और जहर धूल गया था। सीएम केजरीवाल इन दिनों ‘रेड लाइट ऑन, व्हीकल ऑफ’ अभियान लेकर सड़क पर हैं। लेकिन इस अभियान से भी खासा फर्क नहीं दिखाई दे रहा था। लेकिन हाल ही में हुई बारिश ने दिल्लीवासियों को थोड़ी राहत जरूर दी है।
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का प्रहार-
दिवाली त्योहार पर पटाखों पर बैन होने के बावजूद भी जमकर पटाखे फोड़े गए। जिसके बाद यहां की हवा का AQI लेवल कई इलाकों में 999 के करीब पहुंच गया। चारो तरफ जहरीली हवा के साथ घूंघ छा गई। ऐसे में दिल्ली सरकार पर प्रदूषण को लेकर विपक्ष ने जमकर प्रहार किया। सरकार प्रदूषण के स्तर को रोकने के लिए विफल होती दिखी। सीएम केजरीवाल और उनके मंत्री मंडल ने प्रदूषण का जिम्मेदार पडोसी राज्यों को ठहरा दिया। पंजाब और हरियाणा में जल रही पराली को मुख्य वजह बताया गया।
Team India को मिला हार्दिक और जडेजा का साथ, कोहली ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक
बारिश ने प्रदूषण किया कम-
प्रदूषण से राहत दिल्लीवासियों को तब मिली जब यहां बारिश हुई। बारिश कुछ ही मिनटों के लिए हुई। लेकिन सिर्फ इतने में ही दिल्ली का काफी सारा प्रदूषण कम कर गई। रोजाना सुबह सवेरे घूंघ से भरी दिखने वाली सड़कें अब धिरे-धिरे साफ हो रही हैं।
Delhi Doctors: दिल्ली में क्लिनिक डॉक्टर्स ने बढ़ाई फीस
सुबह की सैर पर निकले लोग-
प्रदूषण स्तर की गिरावट के साथ ही दिल्ली में एक बार फिर से लोग सुबह की सैर पर निकलने लगे हैं। हालांकि दिल्ली में हवा अभी भी जहरीली बनी हुई है। प्रदूषण के कारण कोविड-19 के मरीजों को भी सांस लेने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
Delhi Pollution: एक दिन में कम हुआ दिल्ली का प्रदूषण, यहां जाने वजह