Samrat Prithviraj: Akshay Kumar और Manushi Chhillar की फिल्म Prithviraj का बदला गया नाम
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अगली फिल्म, जो निडर और पराक्रमी सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता पर बनी है, का नाम बदल दिया गया है। इस फिल्म के नाम को लेकर काफी समय से आपत्ति जताई जा रही थी। लेकिन अब रिलीज से महज कुछ दिन पहले ही फिल्म के मेकर्स ने नाम बदलने का फैसला ले लिया है।
सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) चौहान वीर गाथा को लोगों से रूबरू कराने के लिए बॉलीवुड के खिलाड़ी एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार की ये नई फिल्म तीन जून 2022 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। फिल्म पृथ्वीराज में आपको मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) भी नजर आने वाली है। जोकि इनकी पहली बॉलीवुड में फिल्म होने वाली है। लेकिन ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही काफी चर्चा में बनी हुई है। वहीं, अब रिलीज से महज एक हफ्ते पहले ही अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर इस फिल्म का नाम बदल दिया गया है। जिसको लेकर लंबे वक्त से मांग उठ रही थी।
अब इस नाम से सिनेमाघरों में दस्तक देगी ये फिल्म
इस फिल्म में अक्षय कुमार महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज का किरदार निभा रहे हैं जिन्होंने घोर बेरहम आक्रमणकारी मुहम्मद से भारत की रक्षा के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी और मानुषी छिल्लर रानी संयोगिता के रोल में नजर आने वाली है। आपको बता दें कि ये मानुषी छिल्लर की डेब्यू फिल्म है जिसे लेकर वो काफी उत्साहित भी हैं। अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की नई फिल्म अब सिर्फ पृथ्वीराज (Prithviraj) नहीं बल्कि सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) के नाम से रिलीज होगी। सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर बनी फिल्म के नाम को लेकर काफी समय से आपत्ति जताई जा रही थी। ऐसे में इस फिल्म के रिलीज होने से पहले कोई विवाद न हो इसलिए शायद मेकर्स ने इस फिल्म का नाम या टाइटल बदलने का बड़ा फैसला लिया है।
यहां देखें ट्रेलर
शौर्य और वीरता की अमर कहानी… यह है कहानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की ।
Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. Celebrate Samrat #Prithviraj Chauhan with #YRF50 only at a theatre near you on 3rd June. pic.twitter.com/rHF24WTyPl— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 9, 2022
12 साल पहले लिखी गई थी ये फिल्म
खबरों के मुताबिक सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) फिल्म की कहानी आज से करीब 12 साल पहली लिखी जा चुकी थी और तब इस फिल्म के लिए मुख्य किरदार में सनी देओल को साइन किया जाना था, लेकिन तब बात नहीं बन पाई और साथ ही इस फिल्म को फाइनेंसर भी नहीं मिला लिहाजा ये फिल्म अटक गई। फिर बाद में इस फिल्म को यशराज फिल्म्स ने इसे बनाने का निर्णय लिया और 2019 में अक्षय कुमार को बतौर लीड एक्टर साइन किया गया और उनके अपोजिट चुनी गईं मानुषी छिल्लर।
Fiercely courageous and a born warrior – Samrat Prithviraj Chauhan. Book your tickets tomorrow to watch this grand story! Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. Celebrate #SamratPrithviraj Chauhan with #YRF50 only at a theatre near you on 3rd June! pic.twitter.com/s6QjT2tAcH
— Yash Raj Films (@yrf) May 28, 2022
300 करोड़ में तैयार हुई ये फिल्म
बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को बनाने के लिए इंडस्ट्री काफी पैसा खर्च करता है। किसी का बजट 100 करोड़ तो किसी का 250 करोड़ तक पहुंच जाता है। ऐसे में इस फिल्म (Samrat Prithviraj) को बनाने में भी बड़ा पैसा खर्च हुआ है। इस पीरीयड ड्रामा फिल्म को 300 करोड़ की लागत से बनाकर तैयार किया गया है। खर्चे की बात करें तो सबसे तो पैसा इस फिल्म के सेट और कॉस्ट्यूम तैयार करने के खर्च हुआ है।
2 साल की मेहनत के बाद तैयार की कॉस्ट्यूम
इस फिल्म को ऐतिहासिक बनाने के लिए कपड़ों पर काफी मेहनत की गई। आपको बता इस फिल्म के लिए सभी के कॉस्ट्यूम को तैयार करने में करीब छह महीने की रिसर्च और दो साल की मेहनत के बाद तैयार किया गया है। वहीं, अब ये फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के नाम से तीन जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म को डायरेक्टर डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी डायरेक्ट किया है।