दिल्ली में साप्ताहिक कर्फयू का पहला दिन कैसा रहा
दिल्ली में बढ़ते ऑमीक्रॉन के मामलों के कारण दो दिन के लिए साप्ताहिक कर्फयू (Weekend Lockdown Delhi) लागू है। इस बीच दिल्ली की सड़कें पहले की तुलना में खाली हैं। मार्केट में सन्नाटा छाया हुआ है।
दिल्ली में बढ़ते ऑमीक्रॉन के मामलों के कारण दो दिन के लिए साप्ताहिक कर्फयू (Weekend Lockdown Delhi) लागू है। इस बीच दिल्ली की सड़कें पहले की तुलना में खाली हैं। मार्केट में सन्नाटा छाया हुआ है। सिर्फ जरुरी समान की ही वस्तु बेचने वाली दुकानों को खोला गया है। इस बीच सड़क किनारे ऑटो वाले भी सवारी के बिना खाली खड़े नजर आ रहे हैं।
साप्ताहिक कर्फयू में छलका दुकानदार का दर्द-
जरुरी समान की दुकानों को ही खोला गया है। ऐसे में दुकानदारों का कहना है कि सुबह से ही ग्राहकों का दुकान पर आना काफी कम है। दिल्ली के ऑटोवालो का कहना है कि दिल्ली में लॉकडाउन लगाने से पहले दिल्ली सरकार शहर में आने वाली फ्लाइट, बस, ट्रेन और रेलवे पर क्यों प्रतिबंध नहीं लगा रही। कोरोना महामारी दिल्ली में नहीं है बल्की बाहर से दिल्ली में आ रही है। साथ ही कहा कि अगर ऐसे ही रहा तो उन्हे फिर एक बार से अपने गांव की तरफ जाना ही होगा।
सख्ती से हो रहा है कर्फयू का पालन-
दिल्ली की सड़कों पर भी आम दिनों के मुकाबले आज कम भीड़ और ट्रैफिक देखने को मिला। सड़कों पर ज्यादातर जरुर समान और कमर्सियल वाहन ही नजर आ आए। जिससे साफ जाहिर है कि ना सिर्फ सरकार बल्की जनता भी इस बार पहले ही तैयार है। कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए।
यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में इस तारीख पर होंगे चुनाव
आप भी जनता कनेक्ट की इस वीडियो में देख सकते हैं कि क्या कुछ रहा दिल्ली में साप्ताहिक कर्फयू पर हाल।