बहुमत के बाद भी चंडीगढ़ में नहीं बन सका आम आदमी पार्टी का मेयर, बीजेपी की जीत
भारतीय जनता पार्टी की सरबजीत कौर ढिल्लों (BJP Sarabjit Kaur) शनिवार को आम आदमी पार्टी की अंजू कत्याल को एक वोट से हराकर चंडीगढ़ की नई मेयर (Chandigarh Mayor) चुनी गईं।
भारतीय जनता पार्टी की सरबजीत कौर ढिल्लों (BJP Sarabjit Kaur) शनिवार को आम आदमी पार्टी की अंजू कत्याल को एक वोट से हराकर चंडीगढ़ की नई मेयर (Chandigarh Mayor) चुनी गईं। 35 सदस्यीय सदन में कांग्रेस के सात पार्षद और शिरोमणि अकाली दल के एकमात्र सदस्य ने चंडीगढ़ नगर निगम (MC) के मेयर चुनाव में मतदान से परहेज किया।
एक वोट से मिली बीजेपी को जीत-
बता दें कि सरबजीत कौर को 14 वोट मिले, जबकि कात्याल को 13 वोट मिले और एक वोट के अतंर से बीजेपी के नाम की मोहर लग गई है। सदन में भाजपा और आप दोनों को 14-14 वोट मिले थे।
कौन हैं सरबजीत कौन-
वार्ड नंबर छह से पार्षद सरबजीत कौर ढिल्लों पूर्व पार्षद जगतार सिंह ढिल्लों की पत्नी हैं और मनीमाजरा में रहती हैं। उन्होने बीए सेकेंड ईयर तक पढ़ाई की है। अपने पति का वार्ड महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित होने के बाद उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया।
24 दिंसबर को हुआ था चुनाव-
24 दिसंबर को हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी को 14, बीजेपी को 12, कांग्रेस को आठ और शिअद को एक सीट मिली थी। चंडीगढ़ कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष देविंदर बबला की पत्नी हरप्रीत कौर बबला के भाजपा में शामिल होने से सदन में भाजपा के वोटों की संख्या 14 हो गई है। उसके पास एक और वोट शहर की सांसद किरण खेर का है।
आम आदमी पार्टी के पार्षोदों ने जताया विरोध-
चंड़ीगढ़ मेयर चुनाव में इस बार डंका बजाने वाली आम आदमी पार्टी ने विरोध जताया है। बीजेपी का मेयर बनने के बाद आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने नारेबाजी की। बता दें कि पिछले पांच वर्षों में, यह पहली बार था जब मेयर की लड़ाई में किसी स्पष्ट जीत वाली पार्टी की भविष्यवाणी पहले से नहीं की जा सकती थी। जानकारी के मुताबिक सदन के पिछले कार्यकाल में, भाजपा के पास 26 में से 20 सीटों का बहुमत था। जिसके बाद से उन्ही की पार्टी का मेयर ही बनता रहा है।