रिर्पोट: Oppo भारत में लॉन्च करेगी अपनी पहली Electric Car, यहां जानें पूरी डिटेल्स
दिग्गज टेक कंपनियां तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों के जरिए ऑटोमोटिव स्पेस में एंट्री कर रही है। बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के स्वामित्व वाले स्मार्टफोन ब्रांड जैसे OnePlus, Oppo और Realme इस समय भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम कर रहे हैं।
भारत में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते आम लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर शिफ्ट हो रहे हैं। ऐसे में दिग्गज टेक कंपनियां तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों के जरिए ऑटोमोटिव स्पेस में एंट्री कर रही है। जिससे मौजूदा कार और वाहन बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ खुला मोर्चा खुल रहा है। इसी कड़ी में चीन की स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो (Oppo) इस आकर्षक सेगमेंट में एंट्री लेने की योजना बना रही है। ऐसे में Oppo कथित तौर पर भारत के दृष्टिकोण से एक इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। यह इलेक्ट्रिक कार साल 2024 में लॉन्च हो सकती है।
साल 2024 में लॉन्च होगी ओप्पो की पहली इलेक्ट्रिक कार-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के स्वामित्व वाले स्मार्टफोन ब्रांड जैसे OnePlus, Oppo और Realme इस समय भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है की साल 2024 में ओप्पो की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो सकती है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इन स्मार्टफोन ब्रांडो ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों पर अभी तक कोई भी बयान या पुष्टि नहीं की है।
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ी मांग-
पेट्रोल की ऊंची कीमतें और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों को पसंद कर रहे है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे ज्यादा मांग तो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर की हो रही है और इसके जारी रहने की संभावना है। इसी के चलते कई कंपनियां इस सेगमेंट में काम कर रही है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का स्पेस अभी शुरुवाती दौर में है। ऐसे में स्मार्टफोन निर्माता कंपनीयां इस क्षेत्र में एंट्री करती है तो यह कोई आश्चर्य बात नहीं होगी। कई लोग इस क्षेत्र को अच्छे से जानते है। वे बाजारों को भी अच्छे से समझते हैं, जहां कारोबार की असीम संभावनाएं हैं।
कई कंपनियां इलेक्ट्रिक स्पेस हुई शामिल-
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए कई स्टार्ट-अप कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल के स्पेस में शामिल हो चुकी है। जो टू-व्हीलर ईवी से स्पेस में मौजूदा खिलाड़ियों के लिए चुनौती पेश कर रही है। ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी की एंट्री से बाजार में कॉम्पीटिशन और तेज हो जाएगा। विश्व स्तर पर Google, Apple, Xiaomi और Huawei जैसी दिग्गज कंपनियां अपने खुद के इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने में लगी हुई है। रिपोर्ट की माने तो AK-47 राइफल बनाने वाली बड़ी कंपनी श्रकलाश्निकोव (Kalashnikov) भी कथित तौर पर एक इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। वहीं, टेस्ला की वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में एक बड़ी बढ़त है।
इलेक्ट्रिक स्पेस में भारत की भूमिका-
भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों को खूब बढ़ावा मिल रहा है। प्रदूषण और पेट्रोल की ऊंची कीमतें आम आदमी को परेशान कर रही है। ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर शिफ्ट कर रहे हैं। आने वाले कुछ महीनों या वर्षों में इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में अहम होने वाली है। भारत और विश्व की आबादी बैटरी पावर और इलेक्ट्रिक वाहनों को किस अपनाती है यह भी देखने वाली बात होगी।
आमिर खान के ऑफर को ठुकरा दे दी सुपरहिट फिल्में, जाने कौन हैं धमाका गर्ल Mrunal Thakur