कृषि कानून के बाद CAA को वापस लेने की फिर से उठी मांग
तीनों कृषि कानूनों को लेकर एक साल से अडिग केंद्र सरकार के पीछे हटने से अब एक बार फिर CAA (Citizenship Amendment Bill 2019) को भी वापस लेने की मांग उठने लगी है। यह मांग AIMIM के नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने उठाई है।
गुरू नानक देव की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया। तीनों कृषि कानूनों को लेकर एक साल से अडिग केंद्र सरकार के पीछे हटने से अब एक बार फिर CAA (Citizenship Amendment Bill 2019) को भी वापस लेने की मांग उठने लगी है। यह मांग AIMIM के नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने उठाई है।
पीएम मोदी पर ओवैसी का हमला-
इन दिनों असदुद्दीन ओवैसी मिशन यूपी पर हैं। यूपी के मुस्लिम बहुसंख्यक इलाके में रैलियां और जन सभाएं कर रहे हैं। बिते कल ओवैसी बाराबंकी में थे। जहां उन्होने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। ओवैसी ने कहा, “हाय नरेंद्र मोदी जी, क्या एक्टिंग करते हो आप! मोदी ग़लती से राजनीति में आ गए और bollywood actors बच गए। अगर वो bollywood में होते तो Best Actor के सारे पुरस्कार उन्हें ही मिलते।”
हाय @narendramodi जी, क्या एक्टिंग करते हो आप! मोदी ग़लती से राजनीति में आ गए और bollywood actors बच गए। अगर वो bollywood में होते तो Best Actor के सारे पुरस्कार उन्हें ही मिलते। pic.twitter.com/PLiUcRgFGv
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) November 21, 2021
नहीं खत्म होगा किसान आंदोलन, 29 नवंबर को संसद तक किसान करेंगे ट्रैक्टर मार्च
कृषि कानूनों की तरह वापस हो CAA-
यूपी के बाराबंकी जिला में अवैध मस्जिद की दिवारों को गिराने के बाद मुद्दा काफी गर्माया हुआ था। वहीं आज ओवैसी ने भाषण देकर एक बार फिर से CAA को वापस लेने की बात कही। ओवैसी ने कहा, “जिस तरह से कृषि कानूनों को वापस लिया गया उसी तरह से CAA को भी वापस ले सरकार।” जिससे साफ है कि आने वाले दिनों में अब CAA को लेकर एक बार फिर से जगह-जगह शाहिन बाग नजर आ सकते हैं।
CAA का विरोध पड़ा कमजोर-
साल 2019 में CAA को राज्यसभा और लोकसभा से पास कर कानून बना दिया गया था। जिसके साथ ही देशभर में कई जगह धरना प्रदर्शन हुए। कई धरना प्रदर्शन तो हिंसक भी हो गए जिसमे बसों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। इन सभी के बीच दिल्ली के शाहिन बाग में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन चलता रहा। इस विरोध प्रदर्शन को हटाने की सरकार की तरफ से कई कोशिश की गई लेकिन सब नाकाम रही। जिसके बाद देश में आई कोरोना महामारी के कारण इस प्रदर्शन को हटा दिया गया। कोरोना के आने के बाद से CAA को लेकर चर्चा भी बंद हो गई है। लेकिन अब एक बार फिर से इस आग को हवा दी जा रही है।