20 महीने बाद फिर से खुला Kartarpur Corridor, इन कारणों से हुआ था बंद
भारत सरकार के आदेश के साथ ही 20 महीने बाद करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) को खोल दिया गया है। करतारपुर कॉरिडोर सिख तीर्थयात्रियों को अटारी-वाघा सीमा के माध्यम से पाकिस्तान में स्थित करतारपुर गुरुद्वारे तक बनाया गया है।
भारत सरकार के आदेश के साथ ही 20 महीने बाद करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) को खोल दिया गया है। करतारपुर कॉरिडोर सिख तीर्थयात्रियों को अटारी-वाघा सीमा के माध्यम से पाकिस्तान में स्थित करतारपुर गुरुद्वारे तक बनाया गया है। इस कॉरिडोर को इस्तेमाल करने के लिए किसी भी व्यक्ति को वीजा की आवश्यकता नहीं होती है।
गुरुपुरब से पहले सरकार का फैसला-
शुक्रवार, 19 नवंबर को गुरु नानक देव जी की जयंती गुरुपुरब से पहले केंद्र सरकार ने मंगलवार को करतारपुर साहिब गुरुद्वारा कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) को बुधवार से खोलने की घोषणा की थी। जिसे आज 17 नवंबर, बुधवार को खोल दिया गया है। यह पर्व सिख धर्म में आस्था रखने वाले लोगों के लिए खास होता है। इस दिन वो सभी अपने घरों को दिए से जगमग कर गुरु नानक देव के पृथ्वी पर प्रगट होने पर खुशियां मनाते हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने जताया विश्वास-
इस निर्णय पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह निर्णय श्री गुरु नानक देव जी और हमारे सिख समुदाय के प्रति मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है। अमित शाह ने आगे कहा कि देश शुक्रवार को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है और करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने के मोदी सरकार के फैसले से पूरे देश में खुशी और बढ़ेगी।
विदेश में तोड़ी गई महात्मा गांधी की मूर्ति
इस वजह से बंद हुआ था करतारपुर कॉरिडोर-
करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) के उद्घाटन के बमुश्किल चार महीने बाद, कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए मार्च 2020 में इसे बंद कर दिया गया था। इस कॉरिडोर को फिर से खोलने को लेकर आया फैसला पंजाब के भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाल ही में गलियारे को फिर से खोलने का अनुरोध करने के मद्देनजर आया है।