Delhi में अबतक सामने आए कुल इतने Dengue के मामले, प्राइवेट अस्पतालों का नहीं है डेटा
नगर निगम द्वारा जारी साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, 11 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में दिल्ली (Delhi) में कुल 34 नए डेंगू (Dengue) के मामले सामने आए।
नगर निगम द्वारा जारी साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, 11 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में दिल्ली (Delhi) में कुल 34 नए डेंगू (Dengue) के मामले सामने आए। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 158 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से सितंबर में 34 और अगस्त में 72 मामले सामने आए। राहत की बात यह है कि दिल्ली में डेंगू से अभी तक किसी की भी मौत नहीं हुई है।
साल 2020 में दिल्ली की यह थी स्थिति-
पिछले साल 2020 में दिल्ली में इसी अवधि में संक्रमण के 131 मामले देखे गए थे। साल 2020 में कुल 1,072 डेंगू के मामले दर्ज किए गए थे। जबकि डेंगू की वजह से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी।
कौन है मलका गंज में इमारत गिरने का दोषी? सीएम केजरीवाल ने किया यह ट्वीट
प्राइवेट अस्पतालों का नहीं है डेटा-
कोरोना वायरस के विपरीत, दिल्ली में डेंगू एक ध्यान देने योग्य बीमारी नहीं रही है। इसका मतलब है कि अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों के लिए उन मामलों का विवरण साझा करना अनिवार्य नहीं है जो उन्हें प्राप्त हो रहे हैं। नगर निगम द्वारा एकत्र किए गए अधिकांश आंकड़े सरकारी अस्पतालों और औषधालयों से आते हैं। जिसमें प्राइवेट अस्पतालों में दर्ज किए गए डेंगू के मामले की संख्या नहीं होती है।
कल से खुल रही Delhi University में सिर्फ इन्ही छात्रों को होगी कॉलेज के अंदर जाने की इजाजत
नगर निगम कर रहा है यह प्रयास-
दिल्ली नगर निगम का मानना है कि इस साल समय से कीटनाशकों का छिड़काव और मच्छरों के लिए फॉगिंग शुरु करने से मामला कम दर्ज किए जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में इस साल अब तक मलेरिया के 68 और चिकनगुनिया के 40 मामले सामने आए हैं। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि दिल्ली में कोविड-19 के कारण भी कई लोगों ने घर से बाहर निकलना बंद कर रखा है। जिससे पार्क में पैदा होने वाले डेंगू के मच्छरों के काटने से होने वाली बिमारी पर भी लगाम लगा है।