स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए बताई दिल्ली की तैयारी
दिल्ली सरकार कोरोनी की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए तैयारियों में जुट गई है। दिल्ली सरकार ने जल्द ही नए कोविड सेंटरों को खोलने की घोषणा की है।
दिल्ली सरकार कोरोनी की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए तैयारियों में जुट गई है। दिल्ली सरकार ने जल्द ही नए कोविड सेंटरों को खोलने की घोषणा की है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली सरकार COVID-19 की तीसरी लहर को लेकर कोई जोखिम नहीं उठा रही है और इसके लिए “पूरी तरह से” तैयारी कर रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों को किया धन्यवाद-
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने महामारी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले डॉक्टरों को भी धन्यवाद दिया और कहा कि डॉक्टरों के नाम सुनहरे शब्दों में लिखे जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली सरकारी अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए छठे सम्मान समारोह के आयोजन में पहुंचे थे। इस दौरान सतेंद्र जैन लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान, वसंत कुंज, अशोक विहार में दीप चंद बंधु अस्पताल, मंगोलपुरी में संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल और बुरारी अस्पताल में शुक्रवार को पहुंचे थे।
आज दिल्ली विधानसभा में श्री @RamNiwasGoelAap जी की उपस्थिति में ILBS अस्पताल, बुराड़ी अस्पताल, संजय गांधी अस्पताल और दीपचंद बंधु अस्पताल के कोरोना वॉरियर्स को कोरोना काल में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया।
सभी कोरोना योद्धाओं के निस्वार्थ प्रयासों को मेरा दिल से सलाम। pic.twitter.com/Oa8p7p1OD3— Satyendar Jain (@SatyendarJain) August 27, 2021
HCL के Co-Founder Arjun Malhotra ने सरकारी स्कूल के बच्चों को दिया यह Entrepreneurship ज्ञान
स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से किया अनुरोध-
सतेंद्र जैन ने कहा कि सरकार पूरी कोशिश कर रही है और तीसरी लहर को रोकने के लिए अपने अनुभवों से सीख रही है। लेकिन कोरोना से बचाव के लिए लोगों को लापरवाही नहीं करनी चाहिए। सरकार अपनी तरफ से कोई जोखिम नहीं ले रही है, दिल्ली में अब तक 37 हजार COVID-19 समर्पित बेड बिछाए जा रहे हैं, जिसमें से 12 हजार ICU बेड शामिल हैं। इसी के साथ 47 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट और पांच एलएमओ स्टोरेज टैंक पहले ही शहर में स्थापित किए जा चुके हैं और कई और आने वाले हैं।