Bihar Election: ऐतिहासिक 66.91 प्रतिशत मतदान के साथ बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न
CEC ज्ञानेश कुमार ने 2025 बिहार चुनावों को ऐतिहासिक बताया, उन्होंने कहा—7.5 करोड़ मतदाताओं ने भाग लिया और SIR प्रक्रिया में एक भी अपील दर्ज नहीं हुई।

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस चरण में 69 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। कटिहार जिले में सबसे अधिक 79.10 प्रतिशत मतदान हुआ। किशनगंज में 78.16 प्रतिशत, पूर्णिया में 76.45 प्रतिशत, सुपौल में 72.82 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 71.57 प्रतिशत और बांका में 70.75 प्रतिशत मत पड़े। इस चरण में 20 जिलों की 122 सीटों के लिए मतदान हुआ। मतगणना 14 नवंबर को होगी।
बिहार विधानसभा चुनाव, अब तक के सबसे अधिक 66.91 प्रतिशत मतदान के साथ संपन्न हो गया है। सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने स्वतंत्र भारत में एक इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि 1951 के बाद से हुए सभी चुनावों में सबसे ज़्यादा मतदान प्रतिशत 2025 में दर्ज किया गया, जो लगभग 66.9 प्रतिशत है।
वहीं, मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने 2025 बिहार विधानसभा चुनावों को “ऐतिहासिक” बताया। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान 7.5 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक दलों के लगभग 1.76 लाख बूथ-स्तरीय एजेंटों और जमीनी स्तर के चुनावकर्मियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।
बिहार विधानसभा चुनाव: शांतिपूर्ण संपन्न हुआ पहले चरण का मतदान
ज्ञानेश कुमार ने चुनावकर्मियों के पारदर्शी और अथक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बिहार के 38 जिलाधिकारियों में से किसी को भी SIR प्रक्रिया को लेकर एक भी अपील प्राप्त नहीं हुई।
Delhi NCR और Pulwama में कई जगहों पर छापेमारी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद


